Breaking News

ई पत्रिका 'दोहा संगम' का विमोचन

 ई पत्रिका 'दोहा संगम' का विमोचन


पुणे -दिनांक - 18/12/2022 को ' दोहा शाला साहित्य संगम संस्थान ' की मासिक ई पत्रिका 'दोहा संगम' का विमोचन वेदस्मृति कृती, पुणे महाराष्ट्र ( प्रधान संपादक ) एवं नंदिता माजी शर्मा, मुंबई ( मुख्य संपादक )द्वारा संयुक्त रूप से एफबी लाइव द्वारा किया गया।

यह साहित्य संगम संस्थान की दोहा शाला की मासिक ई पत्रिका है जो प्रतिदिन पटल पर प्रदत्त विषय पर दोहाकारों द्वारा रचित दोहों को संकलित कर बनाई जाती है‌। अक्टूबर

माह में अम्बे , परंपरा , जीवन , जनक , कृषक इत्यादि अनेक विषय दिए गए जिन पर दोहा कारों द्वरा श्रेष्ठ सृजन किया गया। अनावरण के पश्चात पत्रिका को सभी सुधी पाठकों ने सराहना।

 इस पत्रिका के संपादन में महाराष्ट्र इकाई की अध्यक्षा मंजूषा किजंवडेकर जी ने सह संपादक के रूप में अहम भूमिका निभायी।

आवरण पृष्ठ का अर्थ स्पष्ट करते हुए कुछ रचनाकारों की रचनाएं भी पढ़ी गयीं। साहित्य संगम संस्थान सदैव साहित्य सेवा करता रहा है और करता रहेगा‌ इस संकल्प के साथ सभी रचनाकारों को बधाई देते हुए और सभी पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए विमोचन का सफल समापन हुआ।

वेदस्मृति कृती

पुणे,महाराष्ट्र

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं