Breaking News

दिव्‍यांग छोटू वेल पारदी को उपलब्‍ध करायी गयी व्‍हीलचेयर

जिला स्‍तरीय जनसुनवाई में आये 110 आवेदन, कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई में मौके पर दिव्‍यांग छोटू वेल पारदी को उपलब्‍ध करायी गयी व्‍हीलचेयर 


गुना -जिला कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्‍तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण किया। इस दौरान कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा आवेदकों से व्‍यक्तिश: चर्चा कर उनकी समस्‍याएं जानी एवं उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

आज जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान समय सीमा से संबंधित 22 आवेदन, राजस्‍व विभाग से संबंधित 33 आवेदन, पुलिस विभाग से संबंधित 19, जनपद पंचायत से संबंधित 12, नगर पालिका से संबंधित 04 एवं 20 अन्‍य आवेदन प्राप्‍त हुए। जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। आज जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के साथ ही तहसील स्‍तरीय जनसुनवाई का भी आयोजन किया गया।

इसी क्रम में दिव्‍यांग छोटू वेल पारदी पुत्र रघुलाल पारदी निवासी ग्राम सिंगवासा तहसील गुना द्वारा कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. के समक्ष जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्‍तुत किया कि उन्‍हें चलने फिरने में परेशानी होती है, जिसके लिये उन्‍हें व्‍हीलचेयर प्रदान की जाये। 

कलेक्‍टर द्वारा उक्‍त आवेदन पर तत्‍काल श्रीमती सोनम जैन संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्‍यांग छोटू वेल पारदी को मौके पर ही व्‍हीलचेयर प्रदाय कर समस्‍या का निराकरण किया गया।

आज जनसुनवाई के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, संयुक्‍त कलेक्‍टर आरबी सिण्‍डोस्‍कर एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना वीरेन्‍द्र सिंह बघेल सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं