Breaking News

नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य मेला का आयोजन सतत् जारी, उपस्थित मरीजों का नि:शुल्‍क परीक्षण कर उपलब्‍ध करायी गयी दवाईयां

नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य मेला का आयोजन सतत् जारी, उपस्थित मरीजों का नि:शुल्‍क परीक्षण कर उपलब्‍ध करायी गयी दवाईयां 


गुना -शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले के द्वितीय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल अध्यक्ष, घनश्याम रघुवंशी विशिष्ट अतिथि, अखिलेश विजयवर्गीय, डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी ने भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर का आरंभ कराया। इस मौके पर विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। जिसमें डॉक्टर रचना वर्मा फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ० आर० एस० भाटी मानसिक विशेषज्ञ, डॉ० महेंद्र किरार मेडिसिन विशेषज्ञ,  अर्जुन कुशवाह एवं देवेंद्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 375 मरीजों का उपचार करने के साथ ही नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान लायंस नेत्र चिकित्सालए द्वारा ऋषि भार्गव, आदित्य चौधरी ऑप्टिमिस्ट द्वारा 25 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया। आनंद ओझा द्वारा 18 रोगियों के ब्लड सैंपल लिए गए। आयोजित स्‍वास्‍थ्‍य मेले में श्रीमती ममता गोयल, सत्येंद्र शर्मा एवं स्टाफ नर्स श्रीमती निधि श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स प्रियंका मरावी, वर्षा कटरे, सौरभ रघुवंशी, दीपक नाखरे, मेहरबान अहिरवार, मुन्ना लाल रजक आदि उपस्थित रहे। 

बूढ़े बालाजी श्री हनुमान टेकरी मंदिर मेला ग्राउंड गुना में नि:शुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ० जी० के० धाकड़ ने जानकारी दी कि उक्‍त शिविर में 584 रोगियों ने आयुर्वैदिक एवं 358 रोगियों ने होम्योपैथिक इस प्रकार कुल 942 रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं