हर ग्रामीण को मिलेगा पक्का आवास और शौचालय-पूर्व विधायक ममता मीना
हर ग्रामीण को मिलेगा पक्का आवास और शौचालय-पूर्व विधायक ममता मीना
गुना -जिन लोगों के प्रधानमंत्री आवास और शौचालय नहीं आए हैं, वह अपना जरूर फार्म भरवाएं। गांव-गांव में प्रत्येक परिवार को आवास मिलेगा, किसी को भी बगैर छत के नही छोड़ा जाएगा। देर भले ही हो जाए, लेकिन धीरे-धीरे करके सभी के पास पक्के मकान होंगे। यह व्यवस्था हमारे देश के प्रधानमंत्री ने की है। साथ में आयुष्मान भारत योजना का कार्ड भी बनवाओ, जिससे 5 लाख तक आपका फ्री में इलाज हो सके।
यह बात चांचौड़ा की पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य ममता मीना ने कहीं। वह त्रिदेव यात्रा के अंतर्गत दौरा कार्यक्रम के दौरान गांव में चौपाल लगा रही हैं। उन्होंने बारीकी से ग्रामीणों को वार्ड, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के बारे में बताया। ग्रामीणों से निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके भी कच्चे मकान हैं, उनके फोटो खिंचवाओ और फार्म भरवाओ जिससे आपको पक्का मकान मिल सके। बुधवार को त्रिदेव यात्रा का दौरा कार्यक्रम चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानकचौक, हनुमतखेड़ा, जोगीराड़ा, बहुखेड़ी, होल्याहेड़ी, लामाखेड़ा, चकजमूरा, आंकखेड़ी, कडैयाखुर्द, लम्बाचक, वेहडावेह, वेहडावेह का पुरा, खंगवारीपुरा आदि में रहा।
इस दौरान ममता मीना सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का फूलमाला पहनाकर महिला-पुरूषों ने स्वागत किया। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें हल करने का प्रयास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ काम कर रहे हैं। हर वर्ग के लिए वह काम कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि गांव के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर त्रिदेव यात्रा में भारतीय जनता पार्टी चांचौड़ा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं