Breaking News

अवैध उत्‍खनन करते हुए जेसीबी मशीन को मौके पर जाकर किया गया जप्‍त

अवैध उत्‍खनन करते हुए जेसीबी मशीन को मौके पर जाकर किया गया जप्‍त


गुना -कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, वीरेन्द्रसिंह बघेल अनुविभागीय अधिकारी गुना एवं उप पुलिस अधीक्षक श्वेता गुप्ता के कुशल मार्ग दर्शन में अवैध उत्‍खनन करते हुए जेसीबी मशीन को मौके पर जाकर जप्‍त किया गया ।  आज  ग्राम पिपरोदाखुर्द के सर्वे नं0 62 रकवा 12.456 हे0 शासकीय चरनोई भूमि पर जे०सी०बी० मशीन से अवैध उत्खन्न किया जा रहा था। जिसे मौके पर जाकर जप्त किया गया और मशीन को थाना कैन्ट में रखा गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बजरंगगढ में अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

उक्त कार्यवाही में तहसीलदार तहसील गुना नगर सिद्वार्थ शर्मा, नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम, वृत म्याना पटवारी  राजेश साहू, रामस्वरूप मीना एवं पुलिस बल के साथ कार्यवाही की गई और जप्ती का पंचनामा, जप्तीनामा, सुपुर्दगीनामा तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी गुना को भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं