योग से होता है महिलाओं में चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास-श्रीमती सुधा त्रिवेदी
योग से होता है महिलाओं में चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास-श्रीमती सुधा त्रिवेदी
महिला पतंजलि ने बजरंगढ़ रोड पर का ऐजन स्कूल के प्रांगण में नवीन योग कक्षा का शुभारंभ
गुना -महिला पतंजलि योग समिति मध्य के तत्वाधान में महिला पतंजलि समिति गुना द्वारा नवीन कक्षा का शुभारंभ को किया गया। जिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी ने बताया कि बजरंगढ़ रोड पर काऐजन स्कूल के प्रांगण में नवीन योग कक्षा का शुभारंभ किया गया जिसमें योग शिक्षक सीमा शर्मा सुनीता अग्रवाल एवं सुधा त्रिवेदी ने योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। योग योग तो ठीक करता ही है साथ ही व्यक्ति के शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक चारित्रिक विकास होता है। सुधा त्रिवेदी ने सभी बहनों से अपील की आपने योग प्रारंभ किया है तो उसे जीवन में उतारना है इसे प्रतिदिन करना है और बजरंग रोड के आसपास रहने वाली सभी बहनों से आग्रह किया सभी योग कक्षा में आकर स्वास्थ्य लाभ लें ।योग कक्षा में किरण सिंह तोमर, कविता चौहान ,वंदना शर्मा, मनसा शर्मा, नवोदिता शर्मा, भूमि सक्सेना , अर्चना शर्मा, रीना चौहान उपस्थित रहे। महिला पतंजलि योग समिति ने किया बजरंगगढ़ रोड पर कोऐ जन स्कूल प्रांगण में नवीन योग क्लास का शुभारंभ बजरंग रोड पर रहने वाली महिलाओं से इस में भाग लेने की अपील की है




कोई टिप्पणी नहीं