केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य ने बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों एवम पालकों संग की बैठक
केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य ने बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों एवम पालकों संग की बैठक
शिवपुरी-सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं वह 12वीं की 2023 की परीक्षा में शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम के लक्ष्य की पूर्ति हेतु विद्यालय के प्राचार्य एस के शर्मा ने संबंधित कक्षाओं के विषयाध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के संग बैठक कर प्रथम प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए आगामी सीबीएसई परीक्षा हेतु रणनीति तैयार किया।
श्री शर्मा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने पाल्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें पर्याप्त समय देकर उनकी समस्याओं पर ध्यान दे एवम निराकरण में सहयोग करें।
किशोरावस्था में आनेवाली समस्याओं का जिक्र करते हुए प्राचार्य ने सुझाव दिया कि अपने पाल्यो की गतिविधियों पर ध्यान रखें,घर पर बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान दें एवम समयबद्ध परीक्षा तैयारी करने में सहयोगी बनें ।उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया की विद्यालय में नियमित उपस्थित होकर निदानात्मक कक्षाओं का पूर्ण लाभ उठाकर सीबीएसई परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास अभी से प्रारंभ कर दें।
परीक्षा प्रभारी राजीव कुमार पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अभिषेक आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं