Breaking News

श्री राजे क्षत्रिय मराठा संगठन द्वारा किया गया चंपाषष्टि महोत्सव का आयोजन

श्री राजे क्षत्रिय मराठा संगठन द्वारा किया गया चंपाषष्टि महोत्सव का आयोजन


इंदौर -श्री राजे क्षत्रिय मराठा संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य चंपाषष्टि महोत्सव बड़े ही हर्षउल्लास के साथ आयोजित किया गया । हमारे कुलदेवता हमारे आराध्य देव खंडेराव मल्हारी मार्तण्ड जी की आरती व तली भंडार किया गया । इसके बाद बाजरे की भाकरी और बेगन के भरते का भोग लगाकर भोजन प्रसाद वितरण हुआ । इस अवसर पर संगठन के संस्थापक उदय राजे भोसले, प्रदेश अध्यक्ष संजय शिंदे, प्रदेश सचिव दिनेश मटके, प्रदेश संगठन मंत्री संजय जाधव, प्रदेश प्रचार प्रमुख संतोष चव्हाण, प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, प्रदेश सलाहकार अनिल काकड़े, एवं मातृशक्ति रोहिणी घाटगे, मंगला भोसले, संध्या जाधव, आशा इंगले, सीमा पांचलकर, संगीता काले, रेखा शिंदे, अर्चना मटके, वीणा मुरमकर, विनीता इंगले, एवं समस्त कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं