Breaking News

युवा सुशासन समागम कार्यक्रम में शामिल हुए गुना के यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट

युवा सुशासन समागम कार्यक्रम में शामिल हुए गुना के यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट

युवा नीति के निर्धारण में अधिक से अधिक युवा हो शामिल मुख्यमंत्री ने किया युवाओं का आह्वान 


गुना -मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित युवा समागम (यंग प्रोफेशनल्स) कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के बीच कार्य कर रहे हैं ऐसी संस्थाओं के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐसे स्वयं सेवक जो वर्तमान में किसी संस्था के रूप में समाज में कार्य कर रहे हैं।इसी क्रम में गुना के यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट जो पिछले 15 वर्षों से युवा गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को समाज के बीच ले जा कर कार्य कर रहे हैं।उनको भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट भी अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एन वाय सी एवं कार्यक्रम अधिकारी रह चुके हैं।और जिले के ऐसे प्रथम युवा है जिनके पास ए,बी एवं सी प्रमाण पत्र है और दो अन्तर्राष्ट्रीय तीन राष्ट्रीय,और अनेक सम्मान प्राप्त है और जो आज वर्तमान में प्रखर समाज सेवी डाॅ एस एन सुब्बाराव जी की राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना के समन्वयक एवं स्वामी विवेकानन्द ग्रुप का संचालन कर रहे हैं। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने मुख्यमंत्री जी को स्वामी विवेकानन्द ग्रुप के कार्यों के बारे में संक्षिप्त में बताया।सभागार में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुऐ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हम सब को मिलकर गौरवशाली मध्यप्रदेश बनाना है युवा स्वयं का लक्ष्य निर्धारित करें और परिश्रम में कोई कमी न छोड़ें। मध्यप्रदेश में सकारात्मक बदलाव के लिए हमें नये संकल्प लें जिसमें विशेष अवसर पर पौधारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे। दूसरा लिंग के आधार पर न तो परिवार और समाज में कहीं लड़के लड़को के साथ भेदभाव न करें। तीसरा जीवन में बिजली की व्यर्थ बार्बाद न करे बचाऐ चौथा नशा मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करें।और कहा कि हमने युवा शक्ति के साथ मिलकर कार्य करने का प्रारूप तैयार कर लिया है।अगले महिने में युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस पर युवा नीति की लागू की जायेगी।इस में शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं से संवाद करके नीति तैयार की जायेगी।इन गतिविधियों में अधिक से अधिक युवा शामिल हो और अपने सुझाव अवश्य दें।इस सम्पूर्ण आयोजन में राहुल सिंह परिहार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस आयोजन में अशोकनगर से राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व छात्र हेमन्त कुमार योगी,नेहरू युवा केन्द्र गुना से प्रदीप केवट,एन एस एस से अमन श्रीवास्तव,अमित रघुवंशी ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो आर के विजय,जिला संगठक, विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्वयं सेवक बैतूल से प्रवीण परिहार, दीपाली पांडे,अक्षय जोशी शाजापुर,देवांशू गौतम जबलपुर एवं स्थानीय स्वयं सेवक की उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं