जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने अपने जोन क्षेत्र की रेल असुविधाओ को रेल महाप्रबंधक महोदय के समक्ष रखी
जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने अपने जोन क्षेत्र की रेल असुविधाओ को रेल महाप्रबंधक महोदय के समक्ष रखी
गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बरो की 21/09/2022 जवलपुर पश्चिम मध्य रेल की रेल महाप्रबंधक सभाग्रह में 18 बैठक हुई थी जिसमे जैड आर यू सी सी 27 सदस्यो ने विभिन्न राज्य जिलो से आकर सभा में अपनी उपस्थित दर्ज करा कर अपने क्षेत्र जिले की रेल यात्रियो की रेल परेशानियो को लिखित रेल महाप्रबंधक महोदय के समक्ष प्रेषित की थी गुना क्षेत्र से नव निर्वाचित अगस्त 2022 के जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने अपने जोन क्षेत्र की रेल असुविधाओ को 16 बिंदुओ में रेल महाप्रबंधक महोदय के समक्ष रखी थी जिनका आज पश्चिम मध्य रेल जवलपुर से पत्रोउत्तर मिला है। सं पमरे/मुख्या/108/ZRUCC/18वीं बैठक के अनुसार जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने स्टेशनो का भृमण के दोरान बीना स्टेशन पर खाद्य सामग्री और पेय पदार्थो को रेल मूल्य अनुसार विक्रय करते नही पायी गयी थी उसके जबाब में जवलपुर पश्चिम मध्य रेल के निर्देशन पर सभी केंटीनो को आदेशित किया गया है कि रेल मूल्य लिस्ट के अनुसार विक्रय करे गलत पाये जाने उचित कार्यवाही की जावेगी सुनील आचार्य ने बताया अब बीना स्टेशन पर यात्रियो को 15 रुपये की पानी की बाटल और अन्य सामग्री खुदरा मूल्य के अनुसार विक्रय की जारी है दूसरा बिंदू मुंगावली स्टेशन पर भृमण करते पाया गया कि विकलांग और आम जन के रेल यात्रियो के लिए प्रसाधन शौचालय और नालियो की गंदगी के बारे में अवगत कराया था जिस पर सब सही करवा दिया गया नालिया बनाने के लिए निर्देशित कर दिया है शौचालयो की व लेट्रिंग व चेंबरो की साफ सफाई करने को निर्देशित कर दिया है मुंगावली स्टेशन पर पुरी बीकानेर 20471/72 का का ठहराव का प्रस्ताव अखिल भारतीय समय सारणी सभा 22 में प्रेषित किया गया है सुनील आचार्य ने बताया कि उक्त गाडी के ठहराव की उम्मीद बंधी है पिपर ई स्टेशन पर फुटब्रिज का निर्माण आर वी एन एल द्बारा मार्च 2023 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है पत्र के अनुसार सुनील आचार्य ने गुना स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक वोगी डिस्प्ले पूछताछ खिडकी पर गाडियो की आवा जाही की जानकारी के लिए स्क्रीन डिस्प्ले और विकलांग व निशक्तजन के लिए रेम्प सुविधा की मांग की थी जिस पर जबाब मिला कि गुना स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक वोगी कोच डिस्प्ले लगाने का कार्य दिनांक 28/09/2022 को एजेंसी को आवंटित किया जा चुका एंव कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा सुनील आचार्य ने बताया कि गुना स्टेशन पर कोच डिस्प्ले ,गाइडेंस डिस्प्ले सिंगल लाइन डिस्प्ले लाइन डिसप्ले बोर्ड एट ग्लास डिस्प्ले बोर्ड एंव जी पी एस घडी लगाने का कार्य प्रक्रियाधीन है जिसका टेंडर 28/09/2022 को /LAO किया गया है, लगने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है एजेंसी द्बारा डिस्प्ले के खंबे लगाने के लिए स्टेशन पर चिन्हित किया जा चुका है जल्द से जल्द गुना यात्रियो को यह सुविधा मिल सकेगी। जवरपुर की बैठक में जाते समय गुना रेल यात्रियो ने ज्ञापन दिया था कि उज्जैन से जम्मूतवी कटरा जाने के लिए कोई गाडी का संचालन हो और उज्जैन देहरादून को सप्ताह में तीन दिन कटरा जम्मूतवी को चलाना चाहिए इसका सुझाव व स्वीकृत हेतू उत्तर रेलवे को भेजा गया है जो आगे उक्त क्षेत्र के रेल यात्रियो को ये सेवाये जल्द से जल्द मिलेगी । सुनील आचार्य ने प्लेटफार्म 1 पर टीन शेड बढाने और चौडाई बढाने के लिए भी निवेदन किया जिसे स्वीकृत कर लिया गया है और वर्तमान में प्लेटफार्म 1 की चौडाई के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है प्लेटफार्म बढाने के लिए यात्री संख्या जानकर भविष्य में प्लेटफार्म बढाने के लिए उचित कार्यवाही करने को कहा है। सुनील आचार्य ने सारंगपुर रेलवे यात्रियो की लगातार गाडियो के ठहराव न होने का आ रही खबरो को भी रेल महाप्रबंधक के समक्ष उल्लेख कियि था जिस पर महा प्रबन्धक महोदय ने कहा शून्य आधारित समय सारणी में सारंगपुर स्टेशन पर वाणिज्य तौर अमितव्ययी ठहरावो को रदद किया गया था गाडी संख्या 19165/66/67/68एंव 22983/84 का प्रस्ताव अखिल भारतीय समय सारणी सभा 2022 में प्रेषित किया गया है इससे एक उम्मीद जाती है कि सारंगपुर मेंजल्द से जल्द उक्त गाडियो का ठहराव हो सकेगा उक्त रहवासी पिछले विगत वर्षो से परेशान थे जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य रेल महाप्रबंधक का आभार जताते हुये क्षेत्र के रेल यात्रियो को जल्द से जल्द ये रेल सेवाये मिलेगी। साथ ही में सुनील आचार्य ने कहां कि रेल परिसर को साफ स्वच्छ रखना बिना टिकिट यात्रा न करना समारा कर्तव्य है और रेल की कैंटीनो से सामान क्रय करते हुये उसका विक्रय मूल्य देखे जो लिखा है वही दे अधिक लेने पर शिकायत करे पानी की बाटल हर स्टेशन पर 15 रूपये की ही मिलती अधिक मूल्य न दे चाय का कप रेलवे का प्रिंट हुआ मान्य उसे देखे अगर नही है तो शिकायत अवश्य करे।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं