Breaking News

पूर्व विधायक ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की

पोहरी के विभिन्न गांवों में पहुंचकर पूर्व विधायक ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की 


शिवपुरी-शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शोक संतृप्त परिवारों के मध्य पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। भारती ने ग्राम हिम्मतगढ़ में भमरसिंह धाकड़ की माता स्‍व.श्रीमति कंचनिया बाई, बैराड़ में कन्हैयालाल के पिताजी स्व.गुलाबदास वैष्णव ,ग्राम ककरई में  कन्हैयालाल यादव के पुत्र स्व.अनूप यादव , ग्राम मकलीजरा में  मनोज धाकड़ के पिताजी स्व. प्रहलाद धाकड़ , ग्राम बगवासा में शंकरलाल धाकड़ के पुत्र स्व. प्रशांत  धाकड़ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं