Breaking News

हमीदिया महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया, नशा मुक्त भारत व्याख्यान

हमीदिया महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया, नशा मुक्त भारत व्याख्यान


भोपाल- शा.हमीदिया कलां एवं वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत छः दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके प्रथम दिवस में नशा मुक्त विषयों के संबंधित विद्वानों का व्याख्यान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनिल शिवानी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें यू.एन.डी.पी. के नशा मुक्त भारत अभियान के प्रमुख श्री तरुण बाम्बा द्वारा पी.पी.टी.स्लाइड के माध्यम से नशे से  होने वाले दुष्परिणामों के प्रभाव से किस प्रकार बचा जाए यह छात्रों को बताया गया, एवं सामाजिक न्याय एवं जन कल्याण विभाग के संचालक डॉ. आर.के.सिंह द्वारा सभी स्वंयसेवक छात्रों एवं प्राध्यापकों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई,  और स्वंय के साथ - साथ दूसरों को भी नशे से होने वाली सामाजिक, आर्थिक,अन्य  हानियों के प्रति जागरुक करने की बातों पर अपने शब्द रखें, सफल कार्यक्रम में सभी का आभार महाविद्यालय के नशा मुक्त भारत अभियान के नोडल कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर. पी.शाक्य द्वारा किया, तथा कार्यक्रम का संचालन रा.से.यो.इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश पंडित, नीरज श्रीवास, गिरीश कोरडे,उमेश प्रजापति, प्रत्युश तोमर, सौरभ सिंह द्वारा किया गया, तथा अधिक संख्या में अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं