अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
गुना अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने जेड आर यू सी सी मेंबर को रेल महाप्रबंधक के नाम का सौंपा ज्ञापन
गुना-गुना अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रामपाल परमार जी ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा उन्होने कहा जो पिछले कई वर्षो से सुनील आचार्य गाडियो के रुट परिवर्तन की मांग करते आ रहे है वह जायज है उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने गुना क्षेत्र ही नही अपितु बांरा छवडा अटरू रूठियाई व्यावरा शाजापुर सारंगपुर मक्सी अशोकनगर मुंगावली शिवपुरी लुकवासा वदरवास कोलारस गंज बासोदा विदिशा जैसे शहरो और उनसे लगे सैकडो गांव कस्वे के लोगो को फायदा होगा इस लिए रेल प्रशासन को ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से साप्ताहिक न चलाकर प्रत्येकदिन सुबह 5 बजे गुना होते हुये इंदौर के लिए रवाना करना चाहिए और कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 को कोटा से गुना होते हुये भोपाल के लिए रवाना करना चाहिए।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं