पुलिस सहायता केंद्र पड़ा हुआ है बंद, पुलिसकर्मी नहीं रहते मौजूद
पुलिस सहायता केंद्र पड़ा हुआ है बंद, पुलिसकर्मी नहीं रहते मौजूद
गुना। बीजी रोड बायपास के पास स्थित पुलिस सहायता केंद्र कुछ दिनों से बंद पड़ा हुआ है। जिसमें कुछ दिन से पुलिसकर्मी नहीं बैठ रहे हैं। पहले साईं टाउनशिप कॉलोनी के लोगों के द्वारा रात के समय एक गार्ड की व्यवस्था की गई थी। जो कॉलोनी में गस्त करता था। वह भी कुछ दिनों से अपनी सेवाएं नहीं दे रहा है।
जबकि रात के कालोनी में चोरी एवं दारू पीकर आने वालों का भय बना रहता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस जगह पुलिसकर्मियों और गार्ड की व्यवस्था की जाए। जिससे कि कॉलोनी वासियों को परेशानी पैदा ना हो। और असामाजिक तत्वों का डर ना बना रहे।
नगर संवाददाता - अभिनय मोरे





कोई टिप्पणी नहीं