नगर पालिका द्वारा नहीं की अलाव की व्यवस्था
नगर पालिका द्वारा नहीं की अलाव की व्यवस्था
गुना - जबसे नगर पालिका के चुनाव हुए तब से अभी तक नगर पालिका अव्यवस्थाओं के घेरे में बनी हुई हैं। चाहे रोड़ों का दुरुस्तीकरण हो अथवा वार्डों में सफाई व्यवस्था
वर्तमान में रात्रि के समय कड़कड़ाती सर्दी में भी नगर पालिका ने अलाव की व्यवस्था नहीं की जिसकी वजह से आमजन परेशानियों का सामना कर रहा है। जबकि इन दिनों नगर पालिका के द्वारा अलाव की व्यवस्था पूर्व तय अनुसार की जाती थी।
जज्जी बस स्टैंड, जयस्तम्भ चौराह, हनुमान चौराहा, रेल्वे स्टेशन आदि जहां राहगीरों का आना जाना लगा रहता है उन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी परन्तु इस बार अभी तक नहीं की गई। प्रशासन की इस बैरूखी का आमजन क्या मतलब निकाले। जबकि पूर्व में सर्दी के दिनों में अनेक हादसे हो चुके हैं। कड़कड़ाती सर्दी अनेक बुजुर्ग सहन नहीं कर पाए और काल के गाल में समा चुके हैं। इसका आभास नहीं है प्रशासन को।
स्कूलों का भी अभी तक समय नहीं बदला ऐसी सर्दी में छोटे छोटे बच्चे ऐसी कड़कड़ाती सर्दी में स्कूल जाते हैं। इस समय ऐसी सर्दी बड़े सहन नहीं कर पा रहे तो वह तो नन्हे मुन्ने बच्चे हैं। पूर्व अधिकारियों की अपेक्षा इस बार अधिकारियों को क्या हो गया है। क्या कुछ दिखाई नहीं दें रहा।




कोई टिप्पणी नहीं