Breaking News

पॉलिथिन-प्लास्टिक अलाव कैंसर व अन्य बीमारी का कारण

पॉलिथिन-प्लास्टिक अलाव कैंसर व अन्य बीमारी का कारण 


   गुना -आमजन को पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने स्वाधीन-सामाजिक कार्यकर्ता सुचेताहम्बीर सिंह द्वारा कुलदीपिका सिंह मैमोरियल पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है कि वायु प्रदूषण देश के लिए एक समस्या बन चुका है सामान्य तौर पर सर्दियों से बचने चौराहे, वाहन वर्कषोप, बसस्टैंड, षहर, मुहल्लों आदि स्थानों पर प्लास्टिक, पॉलिथिन, फौम, जूते व चप्पल, पुराने टायर, ट्यूब आदि का अलाव लगाना स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिऐ घातक है इसके धंऐ में उत्सर्जित डाईऔक्सिंस तथा फ्यूरौंस रसायन, नाईट्रोजन ऑक्साईड, कार्बनमोनो ऑक्साईड, कार्बन व धातु कण, बैंनजीन आदि मिश्रित वायु प्रदूषण अस्थमा, सभी प्रकार के कैंसर, डीएनए खराब करने, मानसिक रोग, गर्भ में पल रहे बच्चों व जीवों में विकृति के लिए जिम्मेदार है वायु प्रदूशण के कारण प्रति बर्ष विष्व में करीब 70 लाख व भारत में करीब 17 लाख (प्रतिघंटा करीब 194) से अधिक लोगों की मौत पीएम 10/2.5 व नैनो मांप के रसायनयुक्त जहरीले धुऐं के वायु प्रदूषण से हो रहीं हैं इससे देष के कई षहरों में आपातकाल जैसी स्थिति के लिए दोशी है। एक किलोग्राम प्लास्टिक या रबर आदि जलाने से करीब 6 किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साईड ग्रीनहाउस गैसों व 150 ग्राम सूक्ष्म कणों का उत्सर्जन बीमाररियों को बढाने के साथ ही ग्लोबल बार्मिग व जलवायु परिवर्तन को भी बढा रहा है जो कि पृथ्वी पर कई प्रकार की मौसमीय आपदओं का कारण हैं जागरुकता के तहत हांनिकारक रबर, प्लास्टिक व पॉलिथिन अलाव निशेध के लिऐ गुना, विजयपुर, एनएफएल पालिका, राधौगढ, भरसूला चौराहा, एनएफएल कालोनी, दौराना, षासकीय माध्यमिक विद्यालय डोंगर गुना, सीएम राईज स्कूल डोंगर राधौगढ, षासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय रुठियाई, षासकीय माध्यमिक विद्यालय साडा कालोनी राधौगढ व रुठियाई, आईओसी एलपीजी सिलेंडर फिलिंग डोंगर व अन्य स्थानों पर एक माह से निरंतर जागरुकता अभियान चला रहे हैं जिससे सैकडों महिलाओं ने चूल्हे में पॉलिथिन व ट्यूब न जलाने और लोग पॉलिथिन-प्लास्टिक के जलाने को बंद करके अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण स्वच्छता के प्रति सचेत हो रहे हैं। षहरी स्वच्छ वातावरण के लिऐ सफाई कर्मचारी प्लास्टिक व पॉलिथिन के कचडे मे आग न लगाऐं, इस षहरी जहरीले प्रदूशण को रोकने के लिए नगर पालिकाऐं सफाईकर्मियों को प्लास्टिक व पॉलिथिनों को न जलाने की समझाईस से रोक सकते हैं। पॉलिथिन/प्लास्टिक कचडा सडक बनाने तथा द्रव ईधन पैट्रोल बनाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता। पोस्टर व वाटसऐप-फेसबुक द्वारा अलाव न लगाने तथा चूल्हे में पॉलिथिन को न जलाने व लोगों को पॉलिथिनों के उपयोग को बंद के लिए जागरुक कर रहे हैं। षहरों में आमजन सूरज निकलने से पहले सुबह की सैर न करें, सर्दी के मौसम में छोटे प्रदूशित कण पीएम 10/2.5 व नैनो कण का कोहरा किसी भी व्यक्ति को बीमार कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं