Breaking News

प्रज्ञायोग से होती है बुद्धि प्रखर--योगाचार्य महेश पाल

राधा इंटरनेशनल स्कूल में लगा योग शिविर

प्रज्ञायोग से होती है बुद्धि प्रखर--योगाचार्य  महेश पाल


गुना -  पतंजलि जिला युवा प्रभारी योगाचार्य महेश पाल द्वारा गुना के श्री राधा इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विशेष योग अभ्यास कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रज्ञा योग,  ताड़ासन, वज्रासन, अर्ध वृक्षासन, , हास्य आसन,  प्राणायाम, ध्यान, आदि योगाभ्यासों   से किस प्रकार विद्यार्थी अपने अंदर अपनी बुद्धि को अपने ब्रेन के पावर को बढ़ा सकते हैं एवं तनाव मुक्त रह सकते हैं अपना शारीरिक व मानसिक विकास  किस प्रकार योग के द्वारा कर  सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया वही भोजन एवं दैनिक दिनचर्या के विषय में विशेष जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य पूर्वा शर्मा द्वारा योगाचार्य महेशपाल जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दीया इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा

कोई टिप्पणी नहीं