प्रतिभावान छात्र सम्मान कार्यक्रम
छात्र सम्मान कार्यक्रम के फार्म 20 नवम्बर तक होगें जमा
कौमी खिदमतगार सोसायटी करेगी प्रतिभावान छात्र सम्मान कार्यक्रम
गुना -कौमी खिदमतगार सोसायटी की शाखा जिला-गुना की बैठक प्रदेश अध्यक्ष इमरान पठान के निवास पर सोसायटी के सह सचिव के प्रबंधन में एवं जिला अध्यक्ष हाजी इकबाल खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व में तय सम्मान प्रतिभावान छात्र सम्मान कार्यक्रम के लिये फार्म लेने की तारीख निश्चित की गई। इसके लिये शहर गुना के ऐसे मुस्लिम प्रतिभावान छात्र/छात्राऐं जिन्होने हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 80 प्रतिशत नंबर हासिल किये हैं एवं जिले का नाम रौशन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसीा धर्म वर्ग के छात्र/छात्राओं के सम्मान हेतु फार्म जमा करने की आखरी तारीख 20 नवम्बर 2022 निश्चित की गई है। अतः छात्र/छात्रायें से अपील है कि वे सोसायटी पदाधिकारियों डॉ. परवेज अहमद(रिहाना क्लिनिक) कैन्ट/पटेलनगर, अब्दुल रज्जाक (मिली जनरल स्टोर) कालापाठा कैन्ट, डॉ. जावेद फारूकी (कशिश मेडिकल) मुंशीपुरा, तौकीर फारूकी (नेशन हायर सेके. स्कूल) घोसीपुरा, हाजी इकबाल खांन(जिला अध्यक्ष) कर्नेलगंज, अशफाक अहमद(सहसचिव) तलैया मोहल्ला से निःशुल्क फार्म लेकर भरकर मार्कसीट की फोटोकॉपी के साथ 20 नवम्बर तक जमा करें। किसी भी विस्तृत जानकारी के लिये प्रदेश कार्यालय के ऑफिस सेक्रेटरी रियाज अहमद से सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
वहीं यह भी निर्णय हुआ कि सोसायटी सभी धर्मो के लोगों में आपसी भाईचारा कायम रखते हुये उनका सम्मान करती आ रही है तो इस गुरूनानक जयंती पर सोसायटी के पदाधिकारी गुरूद्वारा कमेटी सिख समाज इस्तकबाल करेंगे। कौमी खिदमतगार सोसायटी की इस बैठक में हाजी इकबाल खांन जिला अध्यक्ष, डॉ. परवेज अहम उपाध्यक्ष, मो. साकिर मंसूर सचिव, असफाक अहमद सहसचिव, मेहबूब खांन, हाजी हनीफ मेव, हाजी मेहराज अली, हसमत खांन गौरी, सदाकत खांन, अब्दुल रज्जाक, शफीक मंसूरी आदि शामिल रहे।




कोई टिप्पणी नहीं