जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने करवाई सफाई व्यवस्था
जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने करवाई सफाई व्यवस्था
गुना -नजूल कालोनी के रहवासियो में खुशी का ठिकाना न था पिछले 20 वर्षो से रेल प्रशासन की जगह में पानी भर रहा था पानी गंदा होने के कारण बदबू दे रहा था जिस कारण रहवासियो में डेंगू जैसी बीमारी का भय बना रहता है इसी को लेकर नजूल कालोनी के रहवासी सतीश जी पंडित जी ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को सारी बात बताई की इसकी सफाई न होने से परेशानी हो रही नगरपालिका काम कर नही रही है क्यो कि रेल प्रशासन की जगह होने से सफाई करना वर्जित नही है अगर रेल प्रशासन साफ सफाई करवा दे तो हम सभी को गंदगी से राहत मिलेगी या नगर पालिका को साफ सफाई करने की अनुमति दे तो हम नगरपालिका से सफाई करवा सकते है यही बात को लेकर नजूल कालोनी के रहवासियो व पार्षद ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को ज्ञापन दिया इसी ज्ञापन को लेकर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने गुना एईन और भोपाल डी ईएन से निवेदन कर सारी परेशानियो को बताया तव डी ई एन महोदय ने रेल प्रशासन के साथ साफ सफाई करवाने की अनुमति प्रदाय की जिस पर आज सुबह से गुना ईएन श्री पांडे जी अपनी टीम के साथ साफ सफाई स्थल पर पहुंचे जहा जैसीवी द्बारा सडे हुये घिन पानी को निकालने के लिए नाली बनाई गयी नालु खुदते ही वर्षो से बंद पानी तेजी से निकलने लगा अधिकारियों के साथ जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य भी उपस्थित रहे कालोनी के रहवासी और पार्षद भी उपस्थित रहे। जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने रेल प्रशासन के सभी संबधित अधिकारियो का आभार माना जिन्होने आज अवकाश होने पर भी नजूल कालोनी के वर्षो की गंदगी को सफाई करने मे अपना योगदान दिया । सुनील आचार्य
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं