Breaking News

गौशाला का भ्रमण

 गौशाला का भ्रमण


अशोकनगर -मध्यप्रदेश शासन गौ संवर्धन बोर्ड समिति के जिला सदस्य राहुल शर्मा एबं जिला पशु चिकित्सालय के  प्रभारी डॉ. संजय कौरव ने चंदेरी तहसील के अंतर्गत आने वाली थौबोन स्थित गौशाला का भ्रमण किया एवं भूसा स्टॉक की जानकारी ली वही गौशालाओं को आर्थिक व्यवस्था से जोड़ने के लिए अनुज शर्मा ने विभिन्न उत्पादों जैसे कंडे, धुप बत्ती, और गोबर के दीपक के निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया गया जिससे गौशाला चलाने में किसी प्रकार की परेशानी ना है और गौशाला आर्थिक व्यवस्था से जुड़ सकें व महिलाओं को रोजगार मिल सके इस बीच विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही ।


नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं