कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी ने कहा जिले में संचालित कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही
कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी ने कहा जिले में संचालित
कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही
अशोकनगर -कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजघाट परियोजना के कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में निर्देश दिए कि जिले में संचालित राजघाट परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। राजघाट परियोजना शासन की महत्वाकांक्षी एवं प्राथमिकता वाली योजना है। इस परियोजना का कार्य तय मानकों के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। राजघाट परियोजनान्तर्गत जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए पानी की टंकी निर्माण की धीमी गति पाये जाने पर संबंधित एजेंसी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि प्रतिमाह लक्ष्य के अनुरूप पानी की टंकियों का निर्माण चयनित स्थानों पर कराया जाए। यदि किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी आती है तो संबंधित अनुभाग के एसडीएम तथा तहसीलदार को अवगत कराया जाए। जिससे समस्या का निराकरण कराया जा सके। उन्होंने संबंधित एजेंसी के ठेकेदार को राजघाट परियोजना के कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को कार्यो की सतत मॉनीटरिंग किये जाने के निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं