स्थानीय व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
स्थानीय व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
गुना -कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशन में स्थापना दिवस कार्यक्रम अंतर्गत जिले में दिनांक 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2022 तक सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में आज जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता का अवलोकन जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, अपर कलेक्टर आदित्य सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी राकेश शर्मा, डीपीएम सोनू सुशीला यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीपी काम्ठान आजीविका मिशन सहित स्व सहायता समूह की दीदीयां उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं