भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी पर सपा की नजर
भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी पर सपा की नजर
आमरण अनशन पर बैठे प्रीतम लोधी का उत्तर प्रदेश से आए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कराया अनशन समाप्त
अब प्रीतम बोले- दिल्ली तक पैदल मार्च करके लूंगा फैसला
शिवपुरी-ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले और भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी पर समाजवादी पार्टी की नजर है। मप्र में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी भी उत्तरप्रदेश की तरह मध्यप्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है इसलिए प्रदेश में उन्हें ऐसे नेता की तलाश है जो राज्य में उनकी पार्टी को बढ़ा सके। इसी क्रम में अब प्रीतम लोधी पर सपा की नजर है। अति बारिश के बाद खराब हुई फसलों का किसानों का मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर शिवपुरी जिले के पिछोर में आमरण अनशन पर बैठे प्रीतम लोधी का अनशन समाप्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश से आए समाजवादी पार्टी नेताओं के आने से अब इस बात को बल मिल रहा है कि कहीं प्रीतम लोधी सपा में तो नहीं जा रहे। प्रीतम के अनशन को तुड़वाने के लिए उप्र के एक पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित तीन विधायक जिसमें सपा विधायक मुकेश वर्मा, सर्वेश यादव, सचिन यादव ने पिछोर में पहुंचकर मंगलवार को प्रीतम लोधी को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया है। इस दौरान प्रीतम लोधी के मंच पर सभी सपा नेता पहुंचे और प्रीतम को जूस पिलाकर इस अनशन को समाप्त कराया। इस अनशन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पिछले15 दिनों से भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी का यह अनशन चल रहा था। इस अनशन के दौरान प्रीतम की मांगे थी कि अतिबारिश से इस क्षेत्र के किसानों की फसलें खराब हुई हैं इसलिए मुआवजा दिया जाए साथ ही इस क्षेत्र की और भी कई मांगे इसमें शामिल थीं।
सपा नेताओं की मौजूदगी से अटकलें हुईं तेज-
भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी के आमरण अनशन को समाप्त कराने के लिए सपा नेताओं की मौजूदगी से यह संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रीतम लोधी सपा में जा सकते हैं। फिलहाल प्रीतम लोधी ने इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में वह बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रीतम लोधी ने बताया कि जल्द वह पैदल मार्च कर दिल्ली में वरिष्ठ लोगों से विचार-विमर्श करके आगामी फैसला करेंगे।
अखिलेश से हो चुकी है मुलाकात-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन के बाद भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी उत्तर प्रदेश गए थे और वहां पर मुलायम सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान उनकी आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। अब सपा नेताओं के द्वारा प्रीतम लोधी का अनशन समाप्त कराए जाने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में प्रीतम लोधी अपना राजनीतिक अपनी राजनीति को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। कुल मिलाकर अब प्रीतम लोधी के अगले स्टेप पर सबकी निगाहें हैं। गौरतलब है कि प्रीतम इस क्षेत्र के लोधी समाज से आते हैं और ग्वालियर चंबल संभाग सहित बुंदेलखंड की काफी सीटें लोधी बाहुल्य हैं इसलिए सपा की नजर प्रीतम लोधी पर है।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं