Breaking News

जल संरक्षण और आयुष्मान कार्ड बनाने के समिति के सभी सदस्यो को सहयोग के लिए चर्चा की

जल संरक्षण और आयुष्मान कार्ड बनाने के समिति के सभी सदस्यो को सहयोग के लिए चर्चा की


मुंगावली-म. प्र जन अभियान परिषद विकासखंड मुंगावली जिला अशोकनगर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेहराई में  समिति द्वारा साप्ताहिक बैठक की गई जिसमें विकास खंड समन्वयक अधिकारी श्रीमति सुखवती वर्मा, संतोष शर्मा चयनित नवांकुर संस्था शर्मा टेक्निकल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी मुंगावली द्वारा समीक्षा बैठक की जल संरक्षण और आयुष्मान कार्ड बनाने के समिति के सभी सदस्यो को सहयोग के लिए चर्चा की और समिति द्वारा बोरी बंधान भी किया गया बैठक में मेंटर्स धर्मेंद्र गिरि, देवेन्द्र गिरि , के पी यादव, रामपाल यादव एवं समस्त समिति सदस्य उपस्थित रहे।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं