रेल महाप्रबंधक के नाम का सौंपा ज्ञापन
दवूदी द्वारा समाज के संगठन अधिकारियों ने जेड आर यू सी सी मेंबर को जबलपुर रेल महाप्रबंधक के नाम का सौंपा ज्ञापन
गुना-जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को गुना दवूदी बोहरा समाज के संगठन अधिकारियो ने रेल महाप्रबंधक जवलपुर के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन सौपते समय समाज के सचिव ने बताया कि इंदौर और भोपाल क्षेत्र के महानगर है जहां चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, व्यापार के संदर्भ में प्रत्येकदिन सैकडो लोगो का आना जाना होता है यह मांग वर्षो से चली आ रही है परन्तु रेल प्रशासन क्यो जानकर भी अनदेखा कर रहा है जवकि उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने से गुना क्षेत्र ही नही अपितु शिवपुरी बदरवास कोलारस रुठियाई बीनागंज राधोगढ चाचोडा व्यावरा शाजापुर सारंगपुर बांरां छवडा अटरू अशोकनगर मुंगावली बीना गंजबासोदा विदिशा जैस शहर के लोग भी लाभांतित होंगे उन्होने कहां उक्त गाडी के रुट परिवर्तन को लेकर पिछले कई वर्षो से यात्री सेवा संगठन रेल प्रशासन को पत्र भेज रहा है और अब जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य के द्बारा श्रीमान् जी को विस्तार से पूर्व में ही पत्र और सभा के समय बता दिया गया है कि उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने से रेल प्रशासन को मासिक लाखो रूपये की बात होगी और रेल प्रशासन व रेल यात्रियो का पांवर बदलने में लगने बाला समय भी बचेगा और एक ही पुरानी गाडी से चार महानगरो का जुडाव होगा जिससे विकास प्रगति के नये मार्ग खुलेगे इस लिए रेल महाप्रबंधक महोदय से निवेदन है कि कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 को कोटा से सुबह 5 बजे गुना की रवाना करते हुये भोपाल की ओर चलाना चाहिये और ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से सुबह 5 बजे प्रत्येक दिन गुना होते हुये इंदौर के लिए रवाना करना चाहिए एसा करने से क्षेत्र के हर वर्ग को महानगरो में पहुंचने में सहूलियत होगी उन्होने कहा में रेल प्रशासन से निवेदन ही नही यात्रियो के हित में पूर्ण अपेक्षा रखता हूँ कि उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन कर यात्रियो को रेल सुविधाओ से लाभांतित करेंगे।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं