बारातियों पर जानलेवा हमला
बारातियों पर जानलेवा हमला
गुना- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हड्डी मिल पर बारातियों पर जानलेवा हमला, जिसमें कई लोग घायल हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले से गुना में मुस्लिम समाज की बारात आई हुई थी जिस पर बाराती डीजे पर नाचते हुए जा रहे थे तभी अचानक पारदी समुदाय के लोगों द्वारा उन पर हमला बोल दिया गया लट्ठ फरसे और पत्थरों से बारातियों पर हमला किया गया ।
घायल शानू खान द्वारा बताया गया कि वह बारात में डांस कर रहे थे तभी अचानक आकर उन पर फरसे से मोहर सिंह पारदी नामक व्यक्ति ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । पारदी समुदाय का एक 9 वर्ष का बच्चा भी घायल बताया जा रहा है
वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद रामवीर जाटव ने बताया कि शिवपुरी से मुस्लिम समाज के बारात आई हुई थी वहां पर मोहर सिंह पारदी और अन्य लोगों ने बारात रोक दी और छेड़खानी की पैसे के लिए झुमका झटकी भी की गई जब बारातियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने तो बका से शानू खान की गर्दन पर हमला कर दिया जिससे शानू खान को 10 टांके आए और अन्य लोग घायल हुए वही इस घटना में मौके पर सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह तोमर मौजूद थे उन्हें भी चोट आई ।
''शिवपुरी से बारात आई हुई थी हड्डी मील पर दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया , जिस पर मारपीट हुई है जिसमे दोनों पक्ष के लोग घायल है, दोनों पक्षो की और से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है''
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी
मदन मोहन मालवीय गुना




कोई टिप्पणी नहीं