Breaking News

जेड आर यू सी सी मेंबर ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

जेड आर यू सी सी मेंबर ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, रेल यात्रियों ने परेशानियों से कराया अवगत


लुकवासा-जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने लुकवासा स्टेशन पहुंचकर रेल यात्रियो से वार्तालाप की रेल यात्रियो ने बताया कि लुकवासा स्टेशन पूर्व अच्छा था भवन बनाने हुआ था रेल यात्रियो को शौचालय बना हुये थे परन्तु कराना के प्ले रेल प्रशासन ने सब खत्म कर दिया अब न ही रेल यात्रियो स्टेशन पर रुकने के लिए भवन है धूप वर्षा से बचने के लिए न ही टीन शेड है और न ही स्टेशन पर लाइट जिस कारण यात्री वेहद परेशान हो रहा है यात्रियो ने कहा टिकिट लेने का भी कोई स्थान नही क्यो कि टिकिट खिडकी न होने से उसे खुले आसमान केनीचे बेठना पढती है रात को लाईट नही होने से व आसामाजिक तत्वो के डर से टिकिट विक्रेता भी नही आ पाते रेल यात्रियो ने कहां स्टेशन के दूसरी ओर दर्जनो गांव बसे है जहां कार्य हेतू, छात्र छात्राओ को पढाई करने स्कूल में आनन होती बाजार भी स्टेशन की ओर रखता है इसी लिऐ इस ओर आना जाना होता ओर इसी ओर 20 कामी की दूरी पर राजस्थान का बोर्डर लगा हुआ है वहा से भी लोग लुकवासा स्टेशन आकर अन्य जगह यात्रा करते परन्तु आने जाने के सही मार्ग न होने से यात्री परेशान हो रहे है यात्रियो ने कहा कि दोनो ओर प्रधानमंत्री सडक डली हुई है परन्तु रेलवे का पानी निकासी के पुल के कारण मार्ग जजर्र बना हुआ है अगर रेल प्रशासन इस पानी निकासी पुल कोसही करते है तो दर्जनो गांव के लोगो को राहत मिलेगी जिस पर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने कहां ंकि आप की फरेशानियो को रेल महाप्रबंधक महोदय के समक्ष रखूगा और निवेदन करुगा कि पूर्व की तरह भवन निर्माण शौचालय लाइट आदि स्टेशन पर यात्रियो को मिले।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं