चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा
चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा
भोपाल -राष्टीय स्वयं सेवक संघ चिकित्सक ग्रुप,आरोग्य भारती,भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश, एवं सबका सहारा द्वारा डॉ.अभिजीत देशमुख के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ यात्रा के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ शिविर दिनांक- 13/11/2022 दिन- रविवार को गवर्मेंट चंद्रशेखर आजाद स्कूल वाणगंगा ,भोपाल मैं आयोजित किया गया जिसमें मरीजों का स्वास्थ परीक्षण,बीपी, शुगर, विभिन्न प्रकार के रोगों से संबधित जांच आदि एवं निशुल्क मेडिसिन का वितरण किया गया एवं शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों हेतु शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाओं की जानकारी रितेश देशमुख एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया कमर बैल्ट का वितरण किया गया और साथ ही शिविर में डॉ.अभिजीत देशमुख प्रदेश संयोजक द्वारा जनमानस के लिए स्वास्थ संबंधी एवं मध्य प्रदेश में स्वास्थ कार्यक्रम एवं स्वास्थ योजनाएं के बारे में जानकारी दी गई इस शिविर में डॉ.रोहित श्रीवास्तव प्रदेश सह संयोजक एवं भोपाल संभाग प्रभारी के मार्गदर्शन मैं,डॉ.ऋषि सिंह जिला संयोजक, डॉ.हरेन्द्र मोदी जिला सह संयोजक ,डॉ.फाल्गुनी तिवारी,डॉ. गौरव गुप्ता,डॉ.कृष्णशु गौतम, डॉ.अमन यादव ,डॉ.राहुल राजपूत एवं भोपाल महानगर टीम के द्वारा स्वास्थ सेवाएं प्रदान की गई सबका सहारा द्वारा राकेश सोनवाने,श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री आदर्श ठाकुर,श्रीराम,श्री शिव कुमार साहू ,श्री अनूप किरार का सहयोग प्राप्त हुआ
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं