Breaking News

मीजल्स रुबेलि टीकाकरण अभियान को दो चरणों में चलाया जाएगा

मीजल्स रुबेलि टीकाकरण अभियान को दो चरणों में चलाया जाएगा


मुंगावली-दिनांक 12-11-22 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय मुंगावली के सभा कक्ष में सभी प्राथमिक विद्यालय शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य महोदय,समस्त आशा पर्यवेक्षकों , समस्त आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों का मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मीजल्स रुबेलि टीकाकरण अभियान को दो चरणों में चलाया जाएगा जिसमें प्रथम चरण दिनांक 14 नवंबर 22 से 19 नवंबर 22 और द्वितीय चरण दिनांक 19 दिसंबर 22 से 24 दिसंबर 22 तक संचालित किया जाएगा जिसमें बताया गया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को मीजल्स रुबेला के दो टीकों को लगवाना है  प्रथम टीका 9 माह से 12 माह के बीच और द्वितीय टीका 16माह से 24 माह की उम्र में लगवाया जाता है प्रशिक्षण एस डी एम महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई साथ ही प्रशिक्षण के दौरान  बीएमओ डॉ. वाय.एस. तोमर ,बीईओ श्री नरेन्द्र सिंह बैस ,बीआरसी श्री शर्मा जी , महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती पुष्पा खैश ,बीईई श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव जी बीपीएम श्री कमल मीणा जी ,बीसीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं