राष्ट्रीय परशुराम परिषद कार्यसमिति की बैठक भोपाल में संपन्न
राष्ट्रीय परशुराम परिषद कार्यसमिति की बैठक भोपाल में संपन्न
भोपाल-राष्ट्रीय परशुराम परिषद की प्रदेश कार्य समिति की बैठक भोपाल के अबन्तिका गार्डन में आज दिनांक 6 नवम्बर को श्री मुकेश भार्गव जी प्रदेश प्रभारी के मुख्य आतिथ्य व श्री पं. कैप्टन राज द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश पदाधिकारी व सभी जिलों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन राज द्विवेदी ने ब्राह्मण समाज के उत्थान के सम्बंध में बताया गया तथा ब्राह्मणों की एकता व संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय परशुराम परिषद की युवा इकाई परशुराम स्वाभिमान सेना की अशोक नगर जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर राहुल शर्मा बड़ागांव, सचिव पद पर देवांश शर्मा( राजौरिया ) कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप शर्मा छैलाई की घोषणा की गई। परशुराम स्वाभिमान सेना के नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा , प्रदेश मंत्री हरिओम शर्मा, पार्थ शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा भोपाल, प्रदीप तिवारी महामंत्री, कुलदीप शर्मा भोपाल, अरविंद मिश्रा ग्वालियर, अनुज शर्मा आदि ने बधाई दी।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं