Breaking News

दक्षिण भारत कार्यकर्ताओं की त्रिरुपती में बैठक संपन्न

दक्षिण भारत कार्यकर्ताओं की त्रिरुपती में बैठक संपन्न

रिपब्लिकन विचारधारा को जीवित रखने संविधान की रक्षा करेंगे- दिपकभाऊ निकाळजे 


भोपाल -11 नवम्बर 2022 को *रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (आंबेडकर)* दक्षिण भारत के कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय दिपकभाऊ निकाळजे* (मुंबई ) एवं राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील*(भोपाल) की प्रमुख उपस्थित में संपन्न हुई । दक्षिण भारत के अध्यक्ष *श्री पी.अंजय्या* की अध्यक्षता में संपन्न बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष *श्री बी कल्याणराव, जलालभाई शेख* राष्ट्रीय सचिव श्री *पिट्टा वरा प्रसाद* के साथ *तमिलनाडु* के प्रदेश अध्यक्ष श्री एसडी कृष्णकुमार , *केरला* के अध्यक्ष श्री हामिद खान, *कर्नाटक* के अध्यक्ष एबी होसमानी, *आंध्रप्रदेश* के अध्यक्ष एस डेविड राजु, *तेलंगाना* के अध्यक्ष श्री आरिफ हुसैन, *पांडेचैरी* के अध्यक्ष श्री प्रसन्ना विष्णु , *महाराष्ट्र* के कार्यकारी अध्यक्ष *श्री बालासहाब पवार*, आंध्र प्रदेश के श्री मिका वेंकटशराव, अमिन, पूर्णिमा ने संबोधित किया। *श्री दिपकभाऊ निकाळजे* ने अपने उदबोधन में कहा की रिपब्लिकन विचारधारा को जीवित रखना है तो हमे संविधान की रक्षा करना होंगा । हम दक्षिण भारत में पार्टी को सभी राज्यों में मजबूत करेंगे। *डा मोहनलाल पाटील* ने कहा की वर्तमान में देश में एकमात्र पार्टी है जो बाबासहाब आम्बेडकर की विचारधारा को लेके आगे बढ़ रही है, जातिवादी और धर्मान्धता के खिलाफ हमे संघर्ष करने की आवश्यकता है। दक्षिण भारत के अध्यक्ष *श्री पी अंजय्या* ने संकल्प लिया की बाबासहाब की पार्टी दक्षिण के सभी 6 राज्यों हम मजबुत कर जनप्रतिनिधी चुनकर भेजेंगे।  इस बैठक में

*आंध्र प्रदेश* से मीका वेंकटेश्वर राव, अमीन, पी. मनोज कुमार, वाई.वेंकटेश्वर राव, चौ. अर्जुन, डोड्डा नागमल्ली राजू, सरस्वती, जी.पूर्णिमा, जी.मुकारगी, मोहन राव, एन। सत्यनारायण, वाई. चिरामजीवी, टी. जयरामुदु *तमिलनाडु* से जयभीम सेल्वाकुमार, शशिकुमार, मुजीब रहमान, पुगजेन्धि, मणि, मनवन, जफ्फर, सतीश कुमार, सुशील, दिनेश *केरल* से पूर्णिमा सोमन एम. टी, डॉ.सुजाता सुनील, राजेंद्र प्रसाद, अंबुजाकिशन वी.ए., रत्नाकरण एस, प्रांचू *तेलंगाना* से कैरी रविंदर, तंदूर देवेंदर, कवाली अनंत राम, बथुला चंद्रमौली, जंगम रमेश, वंतदुपुला वेंकटस्वामी, नल्लावाला कुरुमैया *पाउंडचेरी* से  सेल्वर आर।, सूर्य नारायणन, उदय सौरेश, हिंदू प्रिया *कर्नाटक* से एम एन सुगंधी, वेंकटेश, सुरेश, सीनप्पा, मंजुनाथ, रविचंद्र, मोहम्मद यासीन, सैयद इस्माइल, सदाम, सलीम, अमजद खान, राजा, विनोद, सतु, मुन्ना, मसूद, निजाम, सैयद, इमरान

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं