Breaking News

शिवपुरी के कंप्यूटर इंजीनियर ने उगाई शिमला मिर्च, 20 लाख कमाने का टारगेट

शिवपुरी के कंप्यूटर इंजीनियर ने उगाई शिमला मिर्च, 20 लाख कमाने का टारगेट

 परंपरागत खेती से हटकर नए उत्पादन पर शिवपुरी के किसानों का जोर

नए तरीके अपनाकर अपनी आय बढ़ाने में जुटे शिवपुरी के किसान


शिवपुरी-शिवपुरी के किसान इस समय परंपरागत खेती से हटकर अपने खेतों में नए उत्पादन पर जोर दे रहे हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के ठर्रा- ठरी के एक किसान और कंप्यूटर इंजीनियर हर्षवर्धन मजेजी ने इस बार 5 बीघा जमीन में नया प्रयोग करते हुए यहां पर शिमला मिर्च उगाई है। इस शिमला मिर्च के जरिए किसान हर्षवर्धन मजेजी ने 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य इस सीजन में रखा है। अभी तक वह अपने खेत से लगभग 100 क्विंटल शिमला मिर्च निकाल चुके हैं और आने वाले समय में मौसम अनुकूल रहा तो शिमला मिर्च का अच्छा उत्पादन होगा । जिससे उन्होंने 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में यह शिमला मिर्च बाजार में 40 से 50 रुपए किलो बिक रही है।

शिवपुरी में परंपरागत खेती के तौर पर वैसे गेहूं, चना, मूंगफली व सोयाबीन की फसलें ज्यादातर किसान करते हैं लेकिन अब किसान अलग हटकर अपनी आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रहा है इसलिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। परंपरागत खेती से हटकर के शिवपुरी के किसान हर्षवर्धन मजेजी ने भी 5 बीघा में उन्होंने शिमला मिर्च उगाई है और शिमला मिर्च में ड्रिप- एरिगेशन पद्धति से करके अब 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य रखा है।

टमाटर का उत्पादन भी बढ़ाया- 

शिवपुरी जिले में परंपरागत खेती से हटकर के किसान अपनी आय बढ़ाने में लगे हुए हैं। किसान हर्षवर्धन मजेजी ने बताया कि वह पिछले दो साल से टमाटर के उत्पादन को बढ़ाने में लगे हुए हैं। बीते साल उन्हें टमाटर से अच्छा लाभ हुआ। इस साल भी उन्होंने अपने लगभग 100 बीघा के खेत में टमाटर किया है। किसान मजेजी ने बताया कि शिवपुरी का टमाटर दिल्ली, आगरा, कानपुर, ग्वालियर, झांसी आदि स्थानों पर जा रहा है।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं