पत्रकारिता कृषि संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है, डॉ जया शर्मा
पत्रकारिता कृषि संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है, डॉ जया शर्मा
कृषि विज्ञान केंद्र, रायसेन मध्य प्रदेश में कृषि व पत्रकारिता अंतरसंबंध पर व्याख्यान माला आयोजित
रायसेन-कृषि विज्ञान केंद्र, रायसेन मध्य प्रदेश में कृषि व पत्रकारिता अंतरसंबंध पर व्याख्यान माला आयोजित की गई जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ जया शर्मा सेज यूनिवर्सिटी भोपाल एवं डॉ मुकुल कुमार नोडल ऑफिसर कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन में छात्रों को मार्गदर्शन हेतु उपस्थित हुए।
व्याख्यानमाला को दो चरणों में मूर्त रूप दिया गया जिसमें प्रथम चरण में डॉ आंबेलकर कुमार के. वि. के. ऑफिसर ने छात्रों से विषय शीर्षक पर परिचर्चा कि।
व्याख्यानमाला का दूसरा चरण जो कि दोपहर 2:00 बजे से आरंभ होकर साम 5:00 बजे समापन हुआ। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ जया शर्मा सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में सर्वप्रथम छात्रों से परिचय करते हुए अपनी उच्च शिक्षा संबंधी योग्यताओं के विषय में जानकारी प्रदान की साथ ही पत्रकारिता में उच्च शिक्षा के दौरान अपनी भूमिका के विषय में बताया।
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ जया शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता कृषि संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है, कृषि कै संबंध में संचार और मानव आयाम के मुद्दों की जांच करना पत्रकारिता के दायरे आता है जो कि व्यापक है।
कृषि संचालकों के लिए कृषि संबंधी संसाधनों के प्रचार प्रसार हेतु व्यवस्थित माध्यम की आवश्यकता होती है जो कि पत्रकारिता है। अनुसंधान में कृषि पत्रकारिता को हमेशा कृषि संचार से अलग नही किया जाता कोई यह तर्क दे सकता है कि जब अनुसंधान कृषि मुद्दों के मीडिया कवरेज पर केंद्रित होता है या जब यह विशेष रूप से कृषि पत्रकारिता के भीतर के मुद्दों की जांच करता है तब पत्रकारिता का दायरा बढ़ जाता है।
कृषि पत्रकारिता में कृषि अनुसंधान और उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण, विपणन, उपभोग, पोषण और स्वास्थ्य तक सभी चरणों का आकलन करते हुए विषय क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल की जाती है। सुश्री डॉक्टर शर्मा के वक्तव्य को सुनकर छात्रों ने पत्रकारिता मैं दी गई सीख को आत्मसात किया साथ ही उत्तम विचारों से अभिभूत करने के लिए आभार माना। इस अवसर पर श्री शशि शर्मा सहित बहुताए संख्या में छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।




कोई टिप्पणी नहीं