रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जयपुर- 2 अक्टूबर 2022 अखिल समाज सेवा दल के तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ब्लड कैंप में संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जी नायक, महासचिव श्री विनोद कुमार नायक, वह अधिक संख्या में ब्लड डोनेट किया गया, इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं में श्री राकेश जी कोषाध्यक्ष, संजय नायक समाज सेवक,राजू जी पहाड़िया सदस्य ,पूरण सिंह जी मौर्य, अखिल भारतीय अंबेडकर बुध धम्म संघ, मेहता राम जी काला डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच समिति जयपुर राजस्थान, उदय प्रताप सिंह जी समाज सेवक, सोहन लाल जी नायक समाज सेवक, आशीष जी बागड़ा, समाज सेवक, लक्ष्मण जी कुमावत समाज सेवक अतुल जी गोयल समाज सेवक,और भी अधिक संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे साथ ही में संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा जी नायक ने कहा हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए इस दौरान सभी रक्त दाताओं को हेलमेट दिया गया




कोई टिप्पणी नहीं