आतिशबाजी के अवैध निर्माण/ बिक्री पर सतत् करें निगरानी
आतिशबाजी के अवैध निर्माण/ बिक्री पर सतत् करें निगरानी
टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत मरीजों को गोद लेने हेतु लेवे जनसहयोग
गुना-कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.बी. सिण्डोस्कर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा करते हुए शिविर प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों से संबंधित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित रहे। उन्होंने सर्वे पूर्णं होने पर संबंधित वार्डो में स्टीकर लगाये जाने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में चांचौड़ा एवं गुना में निराकरण प्रतिशत कम होने पर उन्होंने सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। द्वितीय चरण के अभियान अंतर्गत उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभ वितरण कराये जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में चांचौड़ा एवं राघौगढ में कम आवेदन प्राप्त होने पर उन्होंने वंचित लोगों के अनिवार्य रूप से कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं बाल आर्शीवाद योजना के पात्र हितग्राही वंचित न रहें। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत चांचौड़ा एवं राघौगढ में कम आवेदन पर उन्होंने परीक्षण पुन: आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने गैस एजेंसियों को आमंत्रित कर बैठक आयोजन के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसकी प्रगति प्रति सप्ताह प्रस्तुत करने की बात कही।
उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुख एवं उनकी अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समस्त जिला अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को टू-व्हीलर वाहन उपयोग करने के संबंध में हेलमेट का अनिवार्यत: उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि बिना हेलमेट के कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त विभाग/ जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बिना हेलमेट के अंदर आने की अनुमति नही दी जाए।
बैठक में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आतिशबाजी विक्रयकर्ताओं के विधिवत ऑनलाईन पंजीयन के आधार पर ही आतिशबाजी का विक्रय की अनुमति दिया जाना सुनिश्चित करें। कहीं पर भी बिना पंजीयन के आतिशबाजी का निर्माण, भण्डारण /विक्रय नहीं किया जाये। इस संबंध में उन्होंने समस्त तहसीलदारों को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगर पालिका टीम को अतिक्रमण दस्ता द्वारा बाजारों में सतत भ्रमण करने एवं यातायात बाधित न हो इस हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राजकुमार ऋषिश्वर द्वारा टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। इसके लिए सरकार निक्षय मित्र बनने का मौका दे रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 1750 मरीज हैं, जिनमें से 60 को समाजसेवियों द्वारा देखभाल के लिए गोद लिया गया है। कलेक्टर द्वारा और अधिक मरीजों को गोद लेने हेतु निक्षय मित्र बनने के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए उन्होंने ‘’डी’’ ग्रेडिंग वाले विभाग जिनमें वन विभाग, श्रम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग विभाग, खजिन विभाग, एमएसएमई ग्रामोद्योग विभागों को 2 दिवस के भीतर ग्रेडिंग में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने 50 एवं 300 दिवस से ऊपर की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत गृह प्रवेशम कार्यक्रम की सभी तैयारियां शासन निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा ‘’सूर्य शक्ति’’ अभियान के संबंध में जानकारी दी गयी। अभियान के संबंध में उन्होंने बताया कि सभी कार्यालय/ ग्राम पंचायतों 5 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले स्थानों में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जाना है। कलेक्टर द्वारा निर्धारित समय-सीमा में संयंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए। आज बैठक में माह अगस्त 2022 के दौरान सीएम हेल्प लाईन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं