Breaking News

प्रतिभावान छात्रों का किया जायेगा सम्मान

प्रतिभावान छात्रों का किया जायेगा सम्मान

खिदमतगार सोसायटी की बैठक में बनी आम राय, उमरा से लौटे सोसायटी सदस्य का भी हुआ सम्मान


गुना -कौमी खिदमतगार सोसायटी के प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में प्रदेश कार्यालय के आफिस सेक्रेटरी रियाज अहमद खांन ने बताया कि सोसायटी, इकाई शाखा जिला-गुना की बैठक प्रदेश अध्यक्ष इमरान पठान के नेतृत्व में एवं जिला अध्यक्ष हाजी इकबाल खान की अध्यक्षता में सोसायटी के संचालक सदस्य मोहम्मद जहूर खांन (रिटायर्ड एस.आई.) के निवास, गुलाबगंज, कैन्ट, गुना में सम्पन्न हुई जिसमें तय किया गया कि पिछले सालों से सोसायटी द्वारा किये जा रहे छात्र सम्मान की कड़ी में अगले माह शहर गुना के ऐसे मुस्लिम प्रतिभावान छात्र/छात्राऐं जिन्होने हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 80 प्रतिशत नंबर हासिल किये हैं उनका सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया जायेगा। वहीं सोसायटी द्वारा जिले का नाम रौशन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का भी सम्मान किया जायेगा जिन्होंने जिला टॉप किया है फिर चाहे वे किसी भी सम्प्रदाय के हों। इसी में एक कड़ी और जोड़ते हुये यह भी निर्णय लिया गया कि प्रोफेसनल एक्जाम जैसे नीट, सी.ए., सिविल सेवा, इंजीनियरिंग आदि में फाईट किया है तो उनका भी सम्मान किया जायेगा। इसके लिये पात्र छात्र/छात्रायें सोसायटी पदाधिकारियों से सम्पर्क कर फार्म लेकर भरकर उनके पास मार्कसीट की फोटोकॉपी के साथ जमा कर सकते हैं। सम्मान कार्यगक्रम का स्थान व दिनांक जल्द ही जारी किया जायेगा।

सोसायटी के जिला अध्यक्ष हाजी इकबाल खांन ने बताया कि सोसायटी का मकसद इससे छात्र छात्राओं में कम्प्टीशन की भावना पैदा कर षिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धामत्क रूप से आगे निकालना है, क्योंकि शिक्षित लोग ही देश की तरक्की और खुशहाली में अहम भूमिका निभाते हैं। विषेश रूप से मौजूद प्रदेष अध्यक्ष इमरान पठान ने खुशी का इजहार करते हुये कहा कि उनके पिता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय श्री जे.के.पठान का ये सपना हमेशा से रहा है और उनके निधन के बाद सोसायटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से सोसायटी जनसेवा के कार्य कर रही है। इसी बैठक में सोसायटी पदाधिकारियों ने सोसायटी मेम्बर मेजबान मोहम्मद जहूर साहब के उमरह(छोटा हज) करके मक्का एवं मदीना से लौटने पर हार पहनाकर और मिठाई खिलाकर, गले मिलकर इस्तकबाल किया। वहीं जहूर साहब ने सभी उपस्थित लोगों को वहां से लाया हुआ आबे जमजम यानि पवित्र पानी,खजूरें व तस्वीह भेंट की। कौमी खिदमतगार सोसायटी की इस बैठक में डॉ. परवेज अहमद, मो. साकिर मंसूरी, असफाक अहमद, मेहबूब खांन, हाजी समद अली, हाजी मेहराज अली, तौकीर फारूकी नेषन स्कूल, सदाकत खांन, अब्दुल रईस, डॉ. जावेद फारूकी, एडवोकेट मोहम्मद अनीस, मो. रेहान खांन, सगीर अहमद आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं