राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश अशासकीय विद्यालय पर भी होगा लागू
राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश अशासकीय विद्यालय पर भी होगा लागू
गुना -सत्र 2022-23 शासकीय शालाओं के साथ-साथ अशासकीय विद्यालयों पर भी राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश लागू होगा। जिस में कक्षा 5 एवं 8 हेतु बोर्ड पैटर्न पर अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा। सत्र 2022-23 में अशासकीय शालाओं के साथ-साथ अशासकीय मान्यता प्राप्त समस्त अनुदान प्राप्त शालाओं में भी एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षा 5 एवं 8 का बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा का आयोजन किया जावेगा। अशासकीय शालाओं द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन शाला स्तर पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यक्रम एवं ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पत्र निर्मित कर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा हेतु कक्षावार विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार एटग्रेट वर्तमान कक्षा पाठ्यपुस्तकों के आधार पर लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्नपत्रों का निर्माण राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कराया जावेगा। वार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम एवं प्रोजेक्ट की सूची पृथक से जारी की जावेगी। इस सबंध में पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 12.09.2022 को ही जारी किया जा चुका है। उक्त आशय की जानकारी बीआरसीसी द्वारा दी गई है तथा उक्त तैयारी हेतु अशासकीय विद्यालयों की एक मीटिंग का आयोजन बीआरसीसी स्तर से दिनांक 07.10.2022 को दोपहर 12 बजे शासकीय उत्कृष्ट उ०मा०वि० गुना में रखा गया है ।
The order of the State Education Center will also be applicable on the non-government school
Guna- Session 2022-23 The order of the State Education Center will be applicable to government schools as well as non-government schools. In which half yearly and annual examination will be organized on the board pattern for class 5 and 8. In the session 2022-23, along with the non-government schools, all the grant-aided schools recognized by the non-government schools will also have SCERT. Based on the syllabus prescribed by the Board, the examination of class 5 and 8 will be conducted on the board pattern. Organized half-yearly examination by non-government schools at the school level by preparing the syllabus and blueprint based question paper for the annual examination issued by the State Education Center, according to the class-wise subject-wise prescribed syllabus, at the school level. To be done by the Education Centre. The list of prescribed courses and projects for the annual examination will be issued separately. A letter in this regard has been issued by the State Education Center on 12.09.2022 itself. Information about the said intention has been given by BRCC and for the above preparation, a meeting of non-government schools has been organized from BRCC level on 07.10.2022 at 12 noon in Government Excellence University, Guna.




कोई टिप्पणी नहीं