11 अक्टूबर को मंदिरों में किये जायेंगे विभिन्न आयोजन
11 अक्टूबर को मंदिरों में किये जायेंगे विभिन्न आयोजन
गुना-कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा 11 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजन हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं –
जारी आदेश अनुसार ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में स्थित मंदिरों की साफ सफाई संबंधित प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से की जाये। सायंकाल 5.00 बजे आमजन के सहयोग से दीपों के प्रज्जवलन, पूजा अर्चना तथा कीर्तन इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित किया जाये, जिसमें आसपास के श्रद्धालु सम्मिलित हो। मंदिर प्रागंण अथवा मंदिर के पास किसी यथोचित स्थान पर टी०व्ही० स्क्रीन की व्यवस्था की जाये ताकि महाकाल मंदिर से संबंधित माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जनसमूह देख सकें। उक्त व्यवस्था में मंदिर प्रबंधन समितियों, जन प्रतिनिधियों एवं आमजन का आवश्यक सहयोग लिया जाये।
Various events will be organized in temples on October 11
Guna - Collector Mr. Frank Noble A. Necessary guidelines have been issued by all Chief Executive Officers and all Chief Municipal Officers for organizing programs in the temples of rural and urban areas of the state on October 11, 2022 –According to the order issued, the cleanliness of the temples located in rural and urban areas should be done with the help of the concerned management committees and priests. At 5.00 pm, with the cooperation of the general public, a program of lighting of lamps, worship and kirtana etc. should be organized, in which devotees from the surrounding area should participate. Arrangement of TV screen should be made in the temple premises or any suitable place near the temple so that the people present can see the live telecast of Honorable Prime Minister's program related to Mahakal temple. Necessary cooperation of temple management committees, public representatives and general public should be taken in this arrangement.




कोई टिप्पणी नहीं