Breaking News

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने चढ़ाई मां को चुनरी

 हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने चढ़ाई मां को चुनरी


 

अशोकनगर -पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी  आदिशक्ति सीमित द्वारा 02 अक्टूबर रविवार को चुंगी नाका दुर्गा माता मंदिर से कलेक्टोरेट रोड से होते हुए पंजाब ट्रैक्टर पार्ट्स के सामने बाली गली से जगदम्बा भोजनालय से सनिदेव मंदिर से मुड़कर स्वाराज ऐजेंसी से मां काली माता मंदिर मंडी गेट तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जिस में स्पेशल ढ़ोल लोगो के आकर्षण का कारण भी रहे शहर के लोगो द्वारा चुनरी यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया पुष्पों की वर्षा घरों से फल वा पानी की भी वितरित किए गए चुनरी में 51 ढोल 51 झंडों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ को चुनरी चढ़ाई मुख्य बात यह भी है कि ऐसे धार्मिक आओगें में आमतौर पर काम उम्र के युवकों की संख्या कम दिखाई देती है परंतु इसबार युवकों में बड़ा उत्साह नजर आया मैया के दरबार में जाकर जमके जयकारा लगाते हुए मां काली के दरबार में पहुंचे और मां काली को  चुनरी भेंट की गई| चुनरी यात्रा के संयोजक विवेक रघुवंशी कनारी  द्वारा किये गए इस आयोजन में लोगो द्वारा बहुत स्वागत किया गया ।।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं