सज्जन शक्ति को संगठित कर समर्थ भारत का निर्माण कर रहा है संघ-पंडित तुलसीदास दुबे
सज्जन शक्ति को संगठित कर समर्थ भारत का निर्माण कर रहा है संघ-पंडित तुलसीदास दुबे
आर एस एस का परवाह में मैं निकला पथ संचलन
गुना-अपने सिद्धांत एवं उत्तम आचार विचार व्यवहार से राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति हेतु प्रयत्नशील विश्व का सबसे विशाल अनुशासित संस्कारित सेवाभावी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक विगत 97 वर्षों से देश में सज्जन शक्ति को कर संगठित कर समर्थ भारत का निर्माण कर रहा है । अपने 100 से भी अधिक अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से संघ समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपने संपूर्ण समर्पण से राष्ट्र मैं सकारात्मक बदलाव ला रहा है । जिससे प्रत्येक भारतवासी आज अपनेको सुरक्षित संरक्षित एवं समुन्नत अनुभव कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है उक्त विचार आज मंडल केंद्र पर वाह मैं आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजया दशमी पर आयोजित शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांतीय अधिकारी पंडित तुलसीदास दुबे ने अपने बौद्धिक मैं व्यक्त किए । इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ भगवा ध्वजारोहन शास्त्रपूजन प्रार्थना गीत तथा अमृत वचन से हुआ । पंडित दुबे ने आगे कहा कि कालांतर में संघ के धुर विरोधी रहे लोग भी आज संघ की अखंड राष्ट्रभक्ति ,निस्वार्थ सेवा , प्रेम ,बंधुत्व स्वअनुशासन एवं राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत होकर सर्वे भवंतु सुखिना की उदात्त लोकमंगल की कामना से किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर संघ कार्य में सहयोगी बन रहे हैं । पंडित दुबे ने इस अवसर पर स्वयं सेवकों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को आज देश में उत्पन्न हो रही नवीन चुनौतियां को समझ कर योजना बनाकर समाज को साथ लेकर परा क्रम के साथ उनसे निपटना है । अतिवादी नकारात्मक विधर्मि शक्तियों को समूल नाश करने के लिए आज दुगुनी गति से कार्य करने का संकल्प लें ।
बौद्धिक के उपरांत घोष की धुनों पर कदमताल करते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ कस्बे में बड़ी संख्या में स्वयम सेवकों ने संचलन निकाला जिसका स्थान स्थान पर तोरण द्वार सजाकर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में जिला प्रचारक मधुकर शर्मा,बौद्धिक प्रमुख अमित गोयल,शारीरिक प्रमुख रामविलास किरार ,शालेय विद्यार्थी प्रमुख श्री वल्लभ किरार डॉ.नीरज जैन,नमन किरार सहित अनेक दयोत्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं