Breaking News

नल जल योजना में जमकर भ्रष्टाचार

नल जल योजना में जमकर भ्रष्टाचार, कागज में पूरी लाइन डालना बता दिया, ग्रामीणों से पैसा लेकर कनेक्शन दे दिया लेकिन पानी नहीं मिल रहा 

- ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश गांव की यही कहानी 

- रातौर गांव में आधी-अधूरी पाइप लाइन डाल दी लेकिन पानी नहीं मिल रहा


शिवपुरी-शिवपुरी जिले में नल जल योजना में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल कनेक्शन से पानी पहुंचाने के लक्ष्य को अधिकारियों और ठेकेदारों ने पलीता लगा दिया है। शिवपुरी विकासखंड के अधिकांश गांव में कागजों में ही पानी की पाइप लाइन डालना बता दिया गया है और कनेक्शन भी चालू दिखा दिए लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इन गांव में नल जल योजना चालू नहीं है। कई गांव में तो ग्रामीणों ने पैसा देकर कनेक्शन भी ले लिया है लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। शिवपुरी विकासखंड के ग्राम रातौर में भी यही कहानी है।

रातौर गांव के ग्रामवासियों ने बताया कि उनके गांव में नल जल योजना के तहत आधी अधूरी पानी की पाइप लाइन डाली गई है। ग्रामीणजनों से कनेक्शन के नाम पर पैसा ले लिया गया लेकिन अभी तक लाइन चालू नहीं की गई है। ग्रामीणजन घरों से हाथ में कट्टी लेकर के दूर के ट्यूबवेल से पानी लाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पीएचई के अधिकारियों को इस मामले में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रातौर में भ्रष्टाचार पर एई बोले ठेकेदार को दिया नोटिस-

रातौर ग्राम में नल जल योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार को लेकर पीएचई के एई अनिल शर्मा का कहना है कि ठेकेदार द्वारा काम सही नहीं किए जाने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस दिया गया है और उसे ब्लैक लिस्टेड किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। पीएचई एई अनिल शर्मा ने बताया कि आधी अधूरी लाइन डाली गई है कनेक्शन के ग्रामीणों से पैसे ले लिए गए हैं लेकिन पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही। एई ने इस बात को स्वीकार किया है कि शिवपुरी विकासखंड के आधा दर्जन गांव में यही स्थिति है। पाइपलाइन डलचुकी है लेकिन सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नल जल योजना-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा नल जल योजना शुरू की गई जिससे हर घर में नल से पानी पहुंच सके लेकिन शिवपुरी में भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों ने ने इस योजना को पलीता लगा दिया है। पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ करके फर्जी तौर पर कागजी काम किए गए हैं। इनका भौतिक सत्यापन हो जाए तो पूरे भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। पिछले दिनों इस योजना में कोलारस में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने विधानसभा में प्रश्न उठाया है। इसके अलावा उन्होंने खुद इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर विधानसभा में मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि शिवपुरी के पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री के खिलाफ शिकायत की जांच की जा रही है। कुल मिलाकर पूरे जिले में नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं