भोपाल की प्रेम कुमारी ने लिखी वाल्मीकि रामायण संस्कृत में 101 दिनों में
भोपाल की प्रेम कुमारी ने लिखी वाल्मीकि रामायण संस्कृत में 101 दिनों में
भोपाल-महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम में प्रेम कुमारी सैनी ने अपने जिद और जुनून से श्री बाल्मिकी रामायण की प्रथम हस्त लिखित संस्कृत में लिखी 101 दिन में । रामायण का लेख लिखने वाली विश्व की पहली महिला बनी प्रेम कुमारी। रामायण संस्कृत में लिखी यह उनको प्रेरणा उनके गुरु सुनील जोजफ से मिली। प्रेम कुमारी ने बताया कि यह जो मैंने रामायण लिखी है मैं उसको राम मंदिर अयोध्या में समर्पित करूंगी यह मेरा संकल्प है। सहयोगी एवं प्रत्यक्षदर्शी श्रीमती नेहा तिवारी अध्यक्ष (नीलेश तिवारी स्मृति शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति bhopal)ने बताया कि प्रेम कुमारी को हमारी संस्था हमेशा से साथ देती आई है ।हम महिला सशक्तिकरण के हित के लिए उनकी सुरक्षा और सफलता के लिए सदेव संकल्पित रहते हैं,इस प्रतिलिपि प्रस्तुति में, उपस्थित गन श्रीमती अर्चना सिंह, (फ्रीडम संस्था),अमित हरपिलानी, मनोज दुबे, दुर्गेश पाटिल, श्री राजेश साख्य, श्री राम सैनी, निशा शर्मा, रोहित दिवेदी, सूरज अग्रवाल,मौजूदगी रही।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे
Prem Kumari of Bhopal wrote Valmiki Ramayana in Sanskrit in 101 days
Bhopal- In a step towards women empowerment, Prem Kumari Saini with her insistence and passion wrote the first hand written of Shri Valmiki Ramayana in Sanskrit in 101 days. Prem Kumari became the first woman in the world to write the script of Ramayana. He got inspiration from his mentor Sunil Joseph, who wrote Ramayana in Sanskrit. Prem Kumari told that I will dedicate this Ramayana which I have written in Ram Mandir Ayodhya, it is my resolution. Colleague and eyewitness Mrs. Neha Tiwari President (Nilesh Tiwari Smriti Education and Social Welfare Committee bhopal) told that our organization has always supported Prem Kumari. We are always determined for her safety and success in the interest of women empowerment. , In this copy presentation, Gun Mrs. Archana Singh, (Freedom Society), Amit Harpilani, Manoj Dubey, Durgesh Patil, Mr. Rajesh Sakhya, Mr. Ram Saini, Nisha Sharma, Rohit Divedi, Suraj Aggarwal, were present.




कोई टिप्पणी नहीं