Breaking News

मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख हितग्राही अपने आवास गृहों में करेंगे प्रवेश

मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख हितग्राही अपने आवास गृहों में करेंगे प्रवेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में सतना में होगा मुख्य कार्यक्रम

जिले में 5074 आवासों में कराया जायेगा गृह प्रवेश


गुना -धनतेरस के दिन प्रदेश के 4 लाख 50 हजार परिवारों को नया घर मिलेगा। प्रधानमंत्री गृह प्रवेशम का मुख्य कार्यक्रम 22 अक्‍टूबर 2022 को दोपहर 03 बजे सतना स्थित बीटीआई मैदान में होगा, जहाँ मुख्यमंत्री श्री चौहान उपस्थित रहेंगे। 

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा कार्यक्रम के संबंध में समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारियों को व्‍यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जनपद स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। आवास पोर्टल पर पूर्ण सभी नव निर्मित आवासों (दिनांक 01.04.2022 के बाद) की जनपदवार ग्राम पंचायतवार हितग्राहीवार सूची बनाकर गृह प्रवेश के लिए आवश्यक तैयारी कराना सुनिश्चित करें। जिले की सभी जनपद तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जावेगा, साथ ही कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय ग्रामीणजन तथा वरिजनों को भी कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया जावेगा। 

इसी क्रम में गुना जिले में कुल 5074 आवासों में गृह प्रवेश कराया जायेगा। हुए जिनमें जनपद पंचायत आरोन अंतर्गत 837 आवास, जनपद पंचायत बमोरी अंतर्गत 398 आवास, जनपद पंचायत चांचौडा अंतर्गत 1516 आवास, जनपद पंचायत गुना अंतर्गत 1399 आवास तथा जनपद पंचायत राघौगढ अंतर्गत 924 आवास इस प्रकार कुल 5074 आवासों में गृहप्रवेश कराया जायेगा।

जिले में विभिन्न स्थानों पर माननीय मंत्री माननीय सांसद, माननीय विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही सम्मिलित होंगे तथा मुख्य कार्यक्रम से ऑनलाईन जुड़ेगे। प्रत्येक जनपद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का संबोधन सभी कार्यक्रम स्थलों पर दिखाया सुनाया जाएगा तथा दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकॉस्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा। समस्त हितग्राहियों को उक्त कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना मोबाईल के माध्यम से एसएमएस व अन्य माध्यम से देना सुनिश्चित किया जाये। समस्त ग्राम पंचायतों तथा अन्य संलग्न विभागों को इस कार्यक्रम से कनेक्ट किया जाना सुनिश्चित करें। जिले के त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी, कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पटवारी आदि को इस कार्य से जोड़ा जाये। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल की फोटो / वीडियो ली जाकर पंचायत दर्पण पोर्टल तथा pmayg.nic.in पर अपलोड की जाये तथा ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायतों में सॉफ्ट कॉपी संधारित की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं