Breaking News

बढ़ रहे हैं सहयोग के हाथ, टीबी मरीजों को मिल रहा है पोषण

बढ़ रहे हैं सहयोग के हाथ, टीबी मरीजों को मिल रहा है पोषण


गुना -जिले के उपचाररत टीबी मरीजों को सामाजिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही निक्षय मित्र योजना अब फलीभूत होती दिख रही है। जिला क्षय अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह रघुवंशी की अगुवाई में निरंतर योजना से लोग जुड़ते जा रहे हैं, समाजसेवी जोड़ रहे हैं और टीबी मरीजों को पूर्णतः स्वस्थ करने के लिए उन्हें पोषण आहार उपलब्ध करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता के साथ निक्षयमित्रों का स्वागत करते हुए उन्हें इस योजना से जोड़ रहा है।

इसी क्रम में 18 अक्टूबर 2022 को रेडक्रॉस भवन जिला चिकित्सालय परिसर गुना में फिर एक बार कई समाजसेवियों ने निक्षय मित्र के रूप में स्वयं को पंजीकृत किया और मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया एवं आगामी 6 माह तक पोषण आहार प्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, विभाग प्रचारक नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे। रघुवंशी समाज के जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम रघुवंशी राघोगढ़ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. लक्ष्मी कुमार, गुना के डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी, श्री रमेश मालवीय, डॉ. भूपेंद्र धाकरे, डॉ. चित्रांशु,  डॉ. हेमेंद्र शर्मा,  डॉ.दिनेश कुशवाह मीनाक्षी हॉस्पिटल, डॉ. सचिन सोनी, सचिन हॉस्पिटल, डॉ. श्याम बाबू शर्मा,  डॉ जितेंद्र रघुवंशी सहयोग हॉस्पिटल, डॉ. मानवी शर्मा, श्री रामवीर जाटव, पार्षद, श्री कृष्णा योगेंद्र रघुवंशी ने मिलकर मरीजों को पोषण सहायता के फ़ूड पैकेट प्रदान किये। आगे बढ़कर निक्षयमित्र के रूप में संकल्प लिया तथा रोगियों को पोषण आहार वितरित किया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने सामाजिक सहयोग के साथ टीबी मुक्त गुना बनाने का एक आह्वान मंच से किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. भोला ने सभी रोगियों को श्रेष्ठ सेवा प्रदान करने का आश्‍वासन दिया। स्वास्थ्य विभाग के जिला टीबी-एचआईवी समन्वयक विपिन सक्सेना ने उपस्थित अतिथियों एवं समस्त निक्षय मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। अतिथि के रूप में श्री सुरेश रघुवंशी भाजपा महामंत्री, श्री विकास जैन मीडिया प्रभारी भाजपा, श्री रमेश मालवीय सांसद प्रतिनिधि, पार्षद श्री रामवीर जाटव, डॉ. पीएन भार्गव, मारबाड़ी महिला मंडल से श्रीमती उपमा राठी, श्रीमती ज्योत्सना जैन, श्रीमती कल्पना विजयवर्गीय, श्रीमती निष्ठा गर्ग,गायत्री परिवार से वरिष्ठ योग प्रशिक्षक श्री प्रताप सिंह परिहार, जिला क्षय केंद्र से निक्षयमित्र योजना का कार्य संभाल रहे श्री विशाल शर्मा एवं श्री राजकुमार अहिरवार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं