Breaking News

मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण के शिविर का आयोजन

मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण के शिविर का आयोजन

विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा हितग्राहियों को दिये गये स्‍वीकृति पत्र


गुना -मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण में जनकल्‍याणकारी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18, 19, 20, एवं 22 में सामूहिक जनकल्‍याणकारी शिविर का आयोजन महावीरपुरा, गौशाला के पास गुना में किया गया। आयोजित शिविर में विधायक श्री गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अरविन्‍द धाकड़, नपा उपाध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सोनी, पार्षद वार्ड क्रमांक 18 श्री कैलाश धाकड़, पार्षद वार्ड क्रमांक 09 श्री लालाराम लोधा, श्री राजू ओझा सहित जिला शिविर प्रभारी श्री बी.एस. मीना, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री इशांक धाकड़ उपस्थित रहे। 

आयोजित शिविर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 06, श्रमिक कार्ड 06, लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के 2, पेंशन के 02 हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया गया। जिसमें  शारदा बाई, अनीता बाई को कल्‍याणी पांचो बाई, गुड्डी बाई/ कैलाश, मीरा बाई को कल्‍याणी पेंशन एवं पांचो बाई को वृद्धावस्‍था पेंशन के स्‍वीकृति पत्र तथा महिला एवं बाल विकास अंतर्गत लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत कु. छवि/ शक्ति ओझा को लाडली लक्ष्‍मी प्रमाण पत्र, शिखा मेहरा, राधा राठौर, राजकुमारी, सविता को खाद्य पर्ची का स्‍वीकृति पत्र उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। इस अवसर पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। 

कोई टिप्पणी नहीं