मलेरिया अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
मलेरिया अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
गुना -नवनियुक्त जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 सुदर्शन कुशवाह द्वारा गुना शहर के गुलाबगंज क्षेत्र में मलेरिया विभाग की फील्ड टीम के साथ भ्रमण किया। जिसमे क्षेत्र की जनता को डेंगू मलेरिया से बचाव एवं रोकधाम पर आईईसी गतिविधि के माध्यम से चर्चा की साथ ही जिन घरों में डेंगू मच्छर के लार्वा मिले उन घरों के सदस्यों को समझाइश दीl सर्वे टीम को बुखार से ग्रसित लोगों की रक्त पट्टिका बनाकर जांच करने को निर्देशित कियाl डॉ0 कुशवाह द्वारा मलेरिया ऑफिस पहुंचकर रक्त पट्टिका को स्टेन करने एवं माइक्रोस्कोप से जांच करने संबंधी जानकारी स्टाफ से ली एवं स्वयं भी माइक्रोस्कोप से जांच कीl उन्होंने ब्लाक स्तरीय टीम की बैठक दिनाक 19 अक्टूबर 2022 को आयोजित करने को निर्दिशित किया।




कोई टिप्पणी नहीं