Breaking News

1980 से नवदुर्गा महोत्सव शहर का सबसे बड़ा महोत्सव

 

  • प्रतिष्ठित चिंतन शील्ड से पुरस्कृत होंगी श्रेष्ठतम् झांकियां
  • नवमीं की रात्रि से लेकर विजया दशमी के दिन तक होगा विसर्जन
  • विसर्जन स्थलों पर कुशल तैराकों एवं पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएं- हिउस
  • चिंतन मंच द्वारा पुरूस्कार
  • पिछले तीन दशकों से श्रेष्ठतम् झांकियों को चिंतन शील्ड
  • 1980 से नवदुर्गा महोत्सव शहर का सबसे बड़ा महोत्सव
  • चलित झांकियों एवं झांकी समितियों को मां शक्ति  सम्मान से सम्मानित



गुना । विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव के दौरान सक्रिय झांकी समितियों, समाजसेवी-धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। श्रेष्ठतम झांकियां को प्रतिष्ठित चिंतन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। विराट हिन्दू उत्सव समिति प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि पिछले तीन दशकों से श्रेष्ठतम् झांकियों को चिंतन शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान किया जाता है। सन 1980 से नवदुर्गा महोत्सव शहर का सबसे बड़ा महोत्सव बन चुका है। चिंतन मंच के तहत सर्वश्रेष्ठ झांकियों को चिंतन शील्ड प्रदान की जाती है। चलित झांकियों एवं झांकी समितियों को मां शक्ति  सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। विगत वर्षों की इस तरह इस वर्ष भी नवमी से लेकर दशमी तिथि के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।

विसर्जन स्थलों पर कुशल गोताखोर तैनात किए जाएं

हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम एवं रोशनी ना होने के कारण अनेकों बार बच्चों एवं लोगों के डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन ने अभी तक इन हादसों से सबक नहीं लिया। नवरात्रि के दौरान सभी झांकी स्थलों, शहर के प्रमुख मार्गों एवं विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल लगाए जाए। साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। नवरात्रि के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी जनसैलाब उमड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं