सेवा सप्ताह अंतर्गत औद्योगिक विकास क्लस्टर सम्मेलन व रोजगार दिवस सम्पन्न
सेवा सप्ताह अंतर्गत औद्योगिक विकास क्लस्टर सम्मेलन व रोजगार दिवस सम्पन्न
गुना -सेवा सप्ताह अंतर्गत औद्योगिक क्लस्टर विकास सम्मेलन व रोजगार दिवस का आयोजन जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपीलाल जाटव विधायक गुना, विशेष अतिथि पूर्व विधायक श्री राजेंद्र सलूजा, नपा उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., श्री प्रथम कौशक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य विभागों के श्री बी. एस. मीना जिला रोजगार अधिकारी, श्रीमति सोनू सुशीला यादव जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन, श्री सतीश श्रीवास्तव सिटी मैनेजर शहरी आजीविका मिशन, श्री डीपी कम्ठान जिला प्रबंधक, सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा बताया कि आज पांचवा रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। हमें एकलव्य की तरह गुरु को आदर्श मानकर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए। हमारे जिले रोजगार दिवस के माध्यम से हर महीने हमारी सरकार द्वारा सभी वर्ग को रोजगार व स्वरोजगार से संबंधित अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पूर्व विधायक श्री सलूजा ने कहा कि हमारे युवाओं को योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। सांसद प्रतिनिधि श्री मालवीय द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा युवाओं के हित में बहुत सारी रोजगार के लिए योजनाएं चलायी जा रही है। युवाओं को आगे आकर लाभ उठाना चाहिये। गुना के युवाओं को एलएंडटी कंपनी द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर अतिथि स्वागत में श्री एन.एल. श्रीवास्तव महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में आज रोजगार दिवस पर गुना जिले के बेरोजगारों के लाभान्वित करने के उद्देश्य से 5 विभागों योजनाएं जिला व्यापार उद्योग केंद्र, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, ग्रामोद्योग एवं लीड बैंक द्वारा संचालित 9 स्वरोजगार योजनाओं के 4,430 हितग्राहियों को 28 करोड 73 लाख का लोन वितरण किया जा रहा है। साथ ही आज रोजगार में ग्रामीण आजीविका मिशन कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के माध्यम से 6 कंपनियों के माध्यम से 51 युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा टोकन स्वरूप मौके पर स्वीकृति/ वितरण/ आँफर लेटर का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला व्यापार उद्योग केंद्र अंतर्गत उद्यम क्रांति योजना में श्री आनंद कश्यम को 2 लाख रूपये, अंजलि चिलोडि़या को किराना दुकान के लिए 1 लाख, उमेश लोधा को भवन निर्माण के लिए 5 लाख, लखन सेन को किराना दुकान के लिए 3 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उधम सिंह अहिरवार को सेटिंग कार्य के लिए 4 लाख, ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत मुकेश अहिरवार को सेटिंग कार्य के लिए 1.50 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया। इसी तरह राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौम्या, राधा, बालाजी, प्रतिक्षा एवं लकी स्वसहायता समूहों को सीसीएल ऋण का वितरण किया गया। ग्रामीण पथ विक्रेता में सुनीता प्रजापति, गीताबाई को ऋण वितरण किया गया। आज निजी क्षेत्र की कंपनियाँ- एल एण्ड टी गुना, ग्रोफास्ट, ईगल सुरक्षा व आईएफएसएल गेल गुना, प्रधानमंत्री कौशल के संस्थाओं के संचालकों द्वारा भी कौशल व प्रशिक्षण की जानकारी उपस्थित युवाओं को दी गई।
दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधनी जिला सीहोर से सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया और उन्हें बधाइयां प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष टांटिया प्राचार्य, एमपी राइज़ स्कूल द्वारा किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं