Breaking News

बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रहा है पिता

बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रहा है पिता


भोपाल-मेरा नाम राकेश कुमार सारस्वत मेरी बेटी की 7 जुलाई को हत्या कर दी गई है ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मिलजुल कर और जिसकी वजह से हम उनके मुख्यालय पर भी पहुंचे हैं लेकिन हमारी आज तक कोई भी सही तरह से कोई शिकायत लिया नहीं गया है और उन हत्यारों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है तिलनगा निवासी है कीर्ति सेठी सास है पति आकाश सेठी है और अश्विनी सेठी उनके ससुर है और संजय टंडन उनके मामा हैं इन्होंने मिलकर मेरी बेटी की हत्या की गई है और पुलिस आज तक उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई यह बड़ी दुख की बात है पता नहीं क्या कारण है कि वह पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर आई हैf.i.r. हुई है इसके बाद भी आज हमको गृह मंत्री जी के यहां बंगले पर आना पड़ा और आज हम को गृह मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि उनको शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और हम यह चाहते हैं कि वे दरिंदे हत्यारे जेल में जाएं और कड़ी से कड़ी सजा उन लोगों को मिले उन्होंने हत्या की है संदिग्ध परिस्थितियों की हत्या और जिसमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी खुलासा नहीं हो पाया है क्योंकि सामने वाले पक्ष ने इधर-उधर हमको हम अपनी बेटी के गम में डूबे हुए थे और यह चुके हमारे परिवार में पहला केस था तो हम कुछ भी नहीं कर पाए थे पुलिस ने 304b लगाइए 498a और एक धारा 34 करके यह लगाइए धारा लेकिन क्योंकि हत्यारे आज तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं है पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है पुलिस का रवैया किस प्रकार से है पुलिस में भी संदेह है पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है और मानसिक तौर पर बड़ी पीड़ा झेल रहे हैं हर दिन पीड़ा झेल रहे हैं क्योंकि हत्यारे आराम से कहीं छुपे हुए हैं उनको संरक्षण मिला हुआ है।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं