जिला जेल गुना में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर
जिला जेल गुना में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर
गुना -म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला जेल गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा जिला जेल गुना में उपस्थित बंदियों से चर्चा कर बताया कि ऐसे अपराधों जिसमें आरोपी के लिए अधिकतम 07 वर्ष की सजा प्रावधानित है और आरोपी द्वारा दोषसिद्धी उपरांत आधी सजा भुगती जा चुकी है अथवा विचारण के दौरान आरोपी प्रावधानित सजा की आधी अवधि तक जेल में निरूद्व रहा है। ऐसे प्रकरण जिनमें राजीरामा की संभावना है साथ ही ऐसे प्रकरण जो विड्रॉल की श्रेणी में आते हो, उनको वापस लिया जा सकता हो। ऐसे प्रकरणों को दिनांक 29.10.2022 को आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करा सकते हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत जेल में निरूद्ध बंदियों के चिन्हित प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना के माध्यम से प्लीबारगेनिंग एवं जेल लोक अदालत का आयोजन कर उक्त प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा बंदियों के अधिकार, नशा उन्मूलन, विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गयी। जिला जेल अधीक्षक श्री अतुल सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना से श्री अंचल गोस्वामी, गोविन्द्र शर्मा एवं जेल स्टाफ, बंदी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं